महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज रविवार को लभरा मोड़ के पास संकेतक बोर्ड का लोकार्पण किया। महासमुन्द से ग्राम लभरा के पास एक अंधा मोड़ जिस मोड़ पर जाकर अक्सर यात्री जाकर रुक जाते थे कि किस ओर राजिम है या किस ओर बागबाहरा है वहां ऐसा कोई साइन बोर्ड या माइल स्टोन नहीं था ,जिससे बागबाहरा और राजिम जाने वाले यात्री जाने सके कि उस मोड़ से आगे जाना है या मुड़ना है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने आज रविवार को उक्त मोड़ पर एक साइन बोर्ड का लोकार्पण किया।
गोवा से लौटे 132 व्यापारियों में से 12 मिले कोरोना संक्रमित बलौदाबाजार जिला में
यह संकेतक बोर्ड रेडियम से बना है जिससे रात को भी यात्री आसानी से देख सकते हैं। साथ में उस मोड़ को दूर से देख सके इसके लिए पर्याप्त बिजली की व्यवस्था संसदीय सचिव द्वारा की गई है। इसके साथ हो दो पर्यटन स्थल खल्लारी और राजिम तक आसानी से पहुचाने के मार्ग को सुगम बनाने का कार्य भी उक्त साइन बोर्ड करेगा । उन्होंने बताया कि राजिम मोड़ के नाम से जाने वाला ये एक अंधा मोड़ है जो दूर से साइन बोर्ड के अभाव में दिखाई नहीं देता था। जिससे कई बार यहां पर लोग हादसों का शिकार हो जाते थे।
वन विभाग ने तेंदुए का शिकार करने के आरोप में 4 लोग को किया गया गिरफ्तार
इसके साथ ही राजिम मोड़ से खैरा चौक तक की जगह को ब्लैक स्पाॅट की तरह चिन्हाकित करते हुए ,राजिम मोड़ से रेस्ट हाऊस तक को 01 स्पाॅट और रेस्ट हाऊस से खैरा तक 02 स्पाॅट के नाम से चिन्हांकित कर उक्त रास्तों के दोनों ओर के 100 पेड़ों को भी चिन्हाकित किया गया है। कुछ महीनों पूर्व के हादसों में कई लोगों ने अपनों को खोया है। यातायात विभाग और हाइवे के अधिकारियो तथा उन स्पाॅटों के दोनों ओर की दुकान संचालकों से और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ मिलकर इन ब्लैक स्पाॅट की जगह पर क्या किया जा सकता उस पर उचित पहल की जाएगी।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/