महासमुंद। नगरीय क्षेत्र के सड़कों में घुमंतू पशुओं के गले में नगर पालिका द्वारा अभियान चलाकर रेडियम पट्टियां बांधी जा रही है। ताकि शहरी क्षेत्र में असमय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
गौरतलब है कि नगर की सड़कों में रात्रि के समय घुमंतू गौवंशो की मौजूदगी बनी रहती है। जिससे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को अंधेरे में पशु नहीं दिखाई देते हैं। जिस कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावन बनी रहती है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश में यह अभियान चलाया जा रहा है।
सड़कों पर घुमंतू पशुओं के गले में बांधी गई रेडियम की पट्टियां
इस अभियान के तहत पालिका के एसबीएम की पूरी टीम मुख्य मार्ग पर बैठे सभी जानवरों को हटा रही है। साथ ही रास्ते में जितने भी घुमंतू जानवर मिल रहे है उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधे जा रहे हैं। तथा उनके सींगो पर रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे हैं। इन रिफ्लेक्टिव बेल्ट की खासियत यह है कि जब भी इन पर लाइट पड़ती है तो यह चमकता है। जिससे दूर से ही वाहन चालकों को यह पट्टियां चमकती हुई दिख जाती है। और वाहन चालक सतर्क हो जाते हैं। इससे अकस्मात घटना होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे ने कहा कि पालिका के इस सकारात्मक प्रयास का परिणाम यह रहता है कि रात के अंधेरे में सड़क पर घूम रही या बैठी गौ माता भले नजर ना आए। लेकिन रिफ्लेक्टर पट्टी लगी होने से दूर से ही लाइट पड़ने से ये चमकने लगती है । जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते हैं
नगर पालिका अध्यक्ष ने विभाग प्रमुखों की ली बैठक
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/