Home छत्तीसगढ़ सड़कों पर घुमंतू पशुओं के गले में बांधी गई रेडियम की पट्टियां

सड़कों पर घुमंतू पशुओं के गले में बांधी गई रेडियम की पट्टियां

सड़कों पर घुमंतू पशुओं के गले में बांधी गई रेडियम की पट्टियां

महासमुंद। नगरीय क्षेत्र के सड़कों में घुमंतू पशुओं के गले में नगर पालिका द्वारा अभियान चलाकर रेडियम पट्टियां बांधी जा रही है। ताकि शहरी क्षेत्र में असमय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

गौरतलब है कि नगर की सड़कों में रात्रि के समय घुमंतू गौवंशो की मौजूदगी बनी रहती है। जिससे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को अंधेरे में पशु नहीं दिखाई देते हैं। जिस कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावन बनी रहती है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश में यह अभियान चलाया जा रहा है।

सड़कों पर घुमंतू पशुओं के गले में बांधी गई रेडियम की पट्टियां

इस अभियान के तहत पालिका के एसबीएम की पूरी टीम मुख्य मार्ग पर बैठे सभी जानवरों को हटा रही है। साथ ही रास्ते में जितने भी घुमंतू जानवर मिल रहे है उनके गले में रेडियम बेल्ट बांधे जा रहे हैं। तथा उनके सींगो पर रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे हैं। इन रिफ्लेक्टिव बेल्ट की खासियत यह है कि जब भी इन पर लाइट पड़ती है तो यह चमकता है। जिससे दूर से ही वाहन चालकों को यह पट्टियां चमकती हुई दिख जाती है। और वाहन चालक सतर्क हो जाते हैं। इससे अकस्मात घटना होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे ने कहा कि पालिका के इस सकारात्मक प्रयास का परिणाम यह रहता है कि रात के अंधेरे में सड़क पर घूम रही या बैठी गौ माता भले नजर ना आए। लेकिन रिफ्लेक्टर पट्टी लगी होने से दूर से ही लाइट पड़ने से ये चमकने लगती है । जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते हैं

नगर पालिका अध्यक्ष ने विभाग प्रमुखों की ली बैठक

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आज पालिका अध्यक्ष कक्ष में पालिका के समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक ली। बैठक में जल प्रदाय व्यवस्था, विधुत व्यवस्था,  सफाई व्यवस्था, वाहन, लोक निर्माण को लेकर विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। श्री साहू ने कहा कि नगर विकास में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
उन्होंने पालिका के समस्त विभागों के प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पालिका में विभाग से संबंधित कार्य को लेकर आने वाले नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने कहा। उन्होंने आगामी समय में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक आहूत करने तैयारी की बात कही। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
पालिका अध्यक्ष साहू ने विभाग प्रभारियों को कुछ प्रमुख बिंदुओं पर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए, जिसमें मुख्य बिन्दु सभी वाहनों में जीपीएस लगाने एवं वाहनों के पंजीयन, बीमा आदि कार्य कराने के निर्देश दिए। पालिका के स्टोर रुम में रखे सामाग्री का पंचनामा कर सूची बनाने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु २ करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को  भेजने, वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक टैक्स वसुली करने वाले कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा, आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व शहर के नाला एंव नीचले बस्ती की सघन साफ सफाई करने की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिए हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU