Home छत्तीसगढ़ सड़क चौड़ीकरण सहित नाली निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण पालिकाध्यक्ष ने

सड़क चौड़ीकरण सहित नाली निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण पालिकाध्यक्ष ने

सड़क चौड़ीकरण सहित नाली निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण पालिकाध्यक्ष ने
महासमुंद। स्थानीय वार्ड क्रमांक 4 मां शारदा मंदिर के समीप तुमगांव रोड पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण सहित नाली निर्माण कार्यों का निरीक्षण आज नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान ठेकेदार एवं विभाग की घोर लापरवाही सामने आई। घटिया एवं गुणवत्ताहीन नाली निर्माण के कारण नाली का दूषित पानी आसपास के घरों के कुएं एवं बोरवेल के जल में मिल गया है। जिससे क्षेत्र का पेयजल पूरी तरह दूषित हो गया है। पानी में बदबू एवं झाग स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। जो स्पष्ट रूप से यह दर्शाता है कि यह जल किसी भी प्रकार के उपयोग योग्य नहीं है। जिससे आम नागरिकों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

सड़क चौड़ीकरण सहित नाली निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण पालिकाध्यक्ष ने

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य कार्यपालन अभियंता शेखर चंद्राकर से दूरभाष पर चर्चा कर कड़ी नाराजगी जताई एवं तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार की लापरवाही
बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी विभाग एवं ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जनस्वास्थ्य की सुरक्षा नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिम्मेदारों को हर हाल में जवाबदेह बनाया जाएगा।