Home छत्तीसगढ़ सात लाख उन्यासी हजार रुपए ब्याज राशि का भुगतान हुआ किसानों का,महामाया...

सात लाख उन्यासी हजार रुपए ब्याज राशि का भुगतान हुआ किसानों का,महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक से

सात लाख उन्यासी हजार रुपए ब्याज राशि का भुगतान हुआ किसानों का,महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक से

महासमुंद :-सात लाख उन्यासी हजार रुपए ब्याज राशि का भुगतान किसानों का हुआ यह राशि  महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के अचल संपत्ति की नीलामी से राशि मिली थी।

ज्ञात हो कि संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर द्वारा वर्ष 2017-18 में किसानों से धान खरीदी करने के बाद 57 किसानों को 15586770 रुपये राशि का भुगतान नहीं किया था जिसके खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से भुगतान दिलाने मांग किया था।

पांच साल तक चले लंबे संघर्षो एवं उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन तथा कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश दिनांक 08/10/2021 के परिपालन में तेजप्रकाश चन्द्राकर द्वारा संचालित महामाया एग्रोटेक एवं ग्राम बनसिवनी स्थित भू स्वामी की कृषि भूमि की नीलामी से कुल एकम 23430000 रुपये प्राप्त हुई थी जिसमें मूल राशि एक करोड़ पचपन लाख छियासी हजार सात सौ सत्तर रुपये का भुगतान किसानों को हुआ था। आज किसानों की बकाया पर किसानों को सात लाख उन्यासी हजार तीन सौ उनचालीस रुपये का भुगतान किया गया।

सात लाख उन्यासी हजार रुपए ब्याज राशि का भुगतान हुआ किसानों का

उक्त आशय की जानकारी देते हुए किसान भुगतान संघर्ष समिति के संयोजक एवं जिला पंचायत महासमुन्द सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर एवं भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के महासचिव तेजराम विद्रोही ने कहा कि किसानों की एकजुटता, मंडी प्रशासन की सहयोग तथा पांच साल तक चले मैदानी एवं कानूनी संघर्षों का सुखद परिणाम आज मिला है जो संभवत भारत में यह पहला एवं ऐतिहासिक मामला है जिसमें किसानों के बकाया भुगतान के लिए राइस मीलर की संपत्ति कुर्क कर भुगतान किया गया।

किसानों को ब्याज राशि की भुगतान रामलाल साहू सचिव कृषि उपज मंडी महासमुन्द द्वारा किया गया इस अवसर पर भारत साहू, पवन चन्द्राकर, बिसहत चन्द्राकर, घनश्याम चन्द्राकर, कौतुकमणि चन्द्राकर, आशाराम टंडन, खेलावन यादव, ओमप्रकाश साहू, महावीर धीवर, दिलीप चन्द्राकर, रूपन चन्द्राकर, बलदाऊ चन्द्राकर, व्यासनारायण चन्द्राकर, नरोत्तम चन्द्राकर, मिलाऊ चन्द्राकर, पीताम्बर साहू सहित किसान एवं कृषि उपज मंडी महासमुन्द के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़