Home Uncategorized सांंसद साहू केन्द्रीय परिवहन मंत्री गडकरी को विभिन्न विकास कार्यो के लिए...

सांंसद साहू केन्द्रीय परिवहन मंत्री गडकरी को विभिन्न विकास कार्यो के लिए सौपा ज्ञापन

सांंसद साहू परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को विभिन्न विकास कार्यो के लिए सौपा ज्ञापन

महासमुंद-आज महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांंसद चुन्नीलाल साहू ने केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात कर महासमुंद बाईपास मार्ग, बागबाहरा बाईपास मार्ग, व बेलसोंडा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण तथा गरियाबंद – देवभोग सडक मार्ग निर्माण के के अलावा अन्य समस्या के बारे में ज्ञापन सौपा । केंद्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी मुलाकात कर सौपे गए ज्ञापन में सांंसद साहू ने महासमुंद शहर के लिए बाईपास मार्ग, बागबाहरा नगर में बाईपास मार्ग व बेलसोंडा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण तथा गरियाबंद देवभोग सडक मार्ग निर्माण के लिए आ रही अडचने को दूर कर निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गो को शीघ्र पूर्ण कराने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

सांंसद साहू परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को विभिन्न विकास कार्यो के लिए सौपा ज्ञापन

रायपुर-देवभोग जाने वाले NH के सम्बन्ध में सांसद साहू ने लोकसभा में मांगी जानकारी

परिवहन मंत्री को सांसद साहू ने बताया कि रायपुर से अभनपुर राजीम होकर गरियाबंद-देवभोग जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति उपरांत निर्माण हेतु विशेष क्षेत्र उदंती अभ्यारण होने के कारण वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुमति नहीं मिलने से सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा सड़क की जर्जर हालत एवं एकाकी रोड होने के कारण आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/