Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने किया सांसद सुनील सोनी का घेराव

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने किया सांसद सुनील सोनी का घेराव

घेराव के पूर्व तेलीबांधा तालाब के सामने किसान विरोधी कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया

besieges MP

महासमुंद-केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित किए गए किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने आज रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी का घेराव किया। महासंघ से जुड़े 25 संगठनों के प्रतिनिधि इस घेराव में शामिल हुए ।

महासंघ ने सांसद सोनी को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी को अनिवार्य करने कानून बनवाने की मांग करते हुए संकल्प पत्र सौंपा ।महासंघ की ओर से महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य एवम अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के प्रदेश सचिव तेजराम विद्रोही ने किसान विरोधी तीनों कानूनों की चर्चा करते हुए सोनी से कहा कि भाजपा व प्रधानमंत्री गलत जानकारी देकर देश को गुमराह ना करें कि इन कानूनों से किसान आज़ाद हो जायेंगे, बल्कि यह कानून कारपोरेट हितैषी है और जमाखोरी को बढ़ावा देने वाला है । नयी राजधानी प्रभावित किसान कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने सांसद सोनी से कहा कि यह कानून किसानों को कृषि उपज मंडी से दूर कर देगा और किसानों की जमीन कारपोरेट को बिकवा देगा ।

कम मौतों व् उच्च परीक्षण वाले देशों में भारत लगातार है शामिल

besieges MP-1

महासमुंद जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगुन चंद्राकर ने महासमुंद के किसानों को मंडी से मिल रहे फायदों को गिनाते हुए बताया मण्डी अधिनियम के वजह से व्यपारी का जमीन कुर्क होने वाला है मण्डी का कानून है तो किसान सुरक्षित हैं मण्डी में व्यवस्था सुधारने की जरूरत है और नया कानून बनाने की जरूरत नहीं है लेकिन भविष्य में बड़े कारपोरेट से किसान लड़ नही पाएंगे अतः कृषि उपज मंडी को ही मजबूत किया जाए ।

‘21वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ डायरेक्टर्स, फिंगरप्रिंट ब्यूरो – 20’ का उद्घाटन

अखिल भारतीय किसान समन्वय संघर्ष समिति सदस्य पारसनाथ साहू ने मांग किया कि सरकार लिखित में दे किसानों को इस नए कानून से कोई घाटा नहीं होगा जबकि भाजपा के नेता ही बयान दे रहे हैं कि धान मंडी में रु 666 प्रति क्विंटल बिक रहा है । पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारिका साहू ने सांसद सोनी से कहा कि जब केंद्र सरकार नोटबन्दी, जीएसटी आदि को लेकर दर्जनों बार संशोधन कर चुकी है तो इस नए कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की अनिवार्यता को लेकर एक संशोधन करने प्रधानमंत्री क्यों तैयार नहीं है ?

90 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को दिया पटखनी कोविड हॉस्पिटल से मिला स्वास्थ्य लाभ

besieges MP-2
कृषि वैज्ञानिक डॉ संकेत ठाकुर ने कहा कि किसानों को भाजपा-कांग्रेस की राजनीति से दूर रखा जाये । किसानों ने कभी इन तीनों कानून को लेकर कोई मांग नहीं की और ना ही कोई आंदोलन किया तो फिर यह आज़ादी कैसे हो गई ? उन्होंने तो हमेशा मंडी अधिनियम1972 को पालन करने की बात कही है।किसान अब इसमें चौथे कानून को जोड़ने की मांग कर रह रहे हैं कि एमएसपी को फसल खरीदी में अनिवार्य करें और इसको लागू कराने का संकल्प सांसद लें ।

SC ने कृषि संबंधी कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र से मांगा जवाब

लगभग 1 घण्टे तक हुए घेराव में तरह तरह की चर्चा हुई लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला । घेराव के पश्चात महासंघ के नेताओं ने बैठक की और तय किया कि अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के सभी 11 सांसदों से मिलेंगे । अब इसी कड़ी में महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू का घेराव 16 अक्टूबर 2 बजे उनके महासमुंद स्थित कार्यालय में किया जायेगा । आज के घेराव कार्यक्रम में प्रदेश अभिकर्ता एवम उपभोक्ता संघ अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, छत्तीसगढ़ी समाज प्रदेश अध्यक्ष मन्नूलाल टिकरिहा, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष सुबोध देव्, पिछड़ा समाज अध्यक्ष गिरधर मढ़रिया, गोविंद चन्द्राकर सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए

उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ रायपुर संयोजक मंडल सदस्य जागेश्वर ( जुगनू ) चन्द्राकर द्वारा दी गई.

रायपुर में अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने CAIT ने सांसद सोनी को सौपा ज्ञापन

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com