Home छत्तीसगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव को सिविल हॉस्पिटल के रूप में उन्नयन की मांग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव को सिविल हॉस्पिटल के रूप में उन्नयन की मांग

संसदीय सचिव ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री का किया ध्यानाकर्षित Parliamentary Secretary wrote a letter to the Chief Minister's attention

बार–बार किसानों की उपेक्षा करना भाजपा की आदत: विनोद चंद्राकर

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर नगर पंचायत तुमगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल हॉस्पिटल के रूप में उन्नयन करने ध्यानाकर्षित कराया है।

एहसास,शौकीन,स्वयं पर विश्वास व् प्रेमबंधन महेश राजा की लघुकथा

संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री बघेल को लिखे पत्र में बताया है कि जिला हॉस्पिटल महासमुंद, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध हो गया है लिहाजा जिला हॉस्पिटल का अस्तित्व शून्य हो गया है। चूंकि महासमुंद जिला विस्तृत क्षेत्र एवं भौगोलिक दृष्टि से वनाच्छादित के साथ ही अधिक लंबाई वाला जिला है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार की जरूरत है। महासमुंद में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होने की स्थिति में सौ बिस्तर जिला चिकित्सालय-सिविल हॉस्पिटल की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट की स्तिथि 27 राज्य में अभीतक 3,007 मामले आए सामने

उन्होंने बताया कि तुमगांव नगर पंचायत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर स्थित है और नगर पंचायत का समुचित विकास कराया जा रहा है। तुमगांव में जिला हॉस्पिटल प्रारंभ किए जाने की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। वर्तमान में तुमगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए इस स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन करते हुए सौ बिस्तर जिला चिकित्सालय-सिविल हॉस्पिटल प्रारंभ किए जाने की मांग आमजनों द्वारा की जा रही है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव का उन्नयन करने की मांग की है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द