बास्तानार में ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान बैक लिंकेज शिविर का हुआ आयोजन

बास्तानार में ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान बैक लिंकेज शिविर का हुआ आयोजन

रायपुर-बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकूट विधायक राजमन बेंजांम पहुंचे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान बैंक लिंकेज शिविर जनपद पंचायत बास्तानार में.आयोजित शिविर में महिला समूहों को ऋण वितरित किया गया.

बास्तानार में ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान बैक लिंकेज शिविर का हुआ आयोजन

शुक्रवार 08 जनवरी को जनपद पंचायत बास्तानार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान बैक लिंकेज शिविर में बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकूट विधायक राजमन बेंजांम के द्वारा 91 महिला समूहों में कुल 910 हितग्राहियों को प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के तहत 4.55 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई का वितरण किया गया.

बास्तानार में ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान बैक लिंकेज शिविर का हुआ आयोजन

इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्यामबती ठाकुर,ब्लाक अध्यक्ष बास्तानार चंद्रशेखर ठाकुर,ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग,प्रदेश महामंत्री रुक्मिणी कर्मा, साँसद प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर,महिला कांग्रेस अध्यक्ष पिंकी ठाकुर,अलगू प्रसाद कुशवाहा,देवेन्द्र पोडियामी, वृज नारायण ठाकुर,मेहतर नाग,मनकू मुचाकी,भूपेंद्र ठाकुर,बुधराम कवासी,बलि गावड़े,मनीराम यादव,मासों राम,गुनिता बेंजांम,रघुनाथ, लिबरु, लक्ष्मण कर्मा, सोमडु राम,सुकड़ी पोयमी,मोहन मंडावी,संजय पटेल एवँ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बास्तानार में ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान बैक लिंकेज शिविर का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री 09 जनवरी से बस्तर संभाग के दौरे पर

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 09 जनवरी से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री 09 और 10 जनवरी को संभाग के नारायणपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे नारायणपुर में विकास कार्याें का लोकार्पण-शिलान्यास करने के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे तथा केन्द्रीय विद्यालय नारायणपुर, आदर्श गौठान केरलापाल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोडीतराई, रामकृष्ण मिशन आश्रम के कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 09 जनवरी को रायपुर से सवेरे 10.45 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे नारायणपुर जिले के केरलापाल पहुंचेंगे। जहां वे आदर्श गौठान का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.55 बजे केन्द्रीय विद्यालय परिसर, गरांजी नारायणपुर का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे 1.40 बजे विभिन्न विकास कार्याें के लोकार्पण एवं भूमिपूजन और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री वितरण के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 10 जनवरी को पूर्वान्ह 11.30 बजे फूलझाडू प्रोसेसिंग केन्द्र का अवलोकन करेंगे और 11.45 बजे मलखम्ब प्रदर्शन एवं मलखम्ब एकेडमी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करेंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices