उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नेशनल हाईवे- 30 पर आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यात्री बस लखनऊ से पीलीभीत जा रही थी।
भारत में कुल 65 लाख से अधिक रोगी covid-19 के संक्रमण से हुए है मुक्त
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आज सुबह तड़के एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले के पूरनपुर में एक बस और बोलेरो की भिड़ंत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बस लखनऊ से पीलीभीत आ रही थी, और बोलेरो पूरनपुर की तरफ से आ रही थी।
प्रदेश में अपराधी तत्वों के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा
पीलीभीत के एसपी जयप्रकाश ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे में ज्यादातर पीड़ित पीलीभीत के बताए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनो को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com