Home छत्तीसगढ़ टैक्स बकायादारों के नाम होंगे सार्वजनिक,राजस्व व् जल विभाग का नपाध्यक्ष राशि...

टैक्स बकायादारों के नाम होंगे सार्वजनिक,राजस्व व् जल विभाग का नपाध्यक्ष राशि ने ली समीक्षा बैठक

बकायादारों की पूरी सूची तैयार कर राजस्व न्यायालय में प्रकरण पेश किया जाए, और उनके नाम सार्वजनिक करें-राशि महिलांग

टैक्स बकायादारों के नाम होंगे सार्वजनिक,राजस्व व् जल विभाग की हुई समीक्षा बैठक

Mahasamund:-नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग Rashi Mahilang ने शनिवार की देर शाम राजस्व और जल विभाग की आपात बैठक ली। इस बैठक में राजस्व व् जल विभाग के बकाया टैक्स की समीक्षा की गई। जिसमें बड़े बकायादारों को बार बार नोटिस तामील होने के बावजूद टैक्स पेड नहीं करने वाले लोगों का प्रकरण तैयार कर राजस्व न्यायालय में पेश किया जाएगा, और ऐसे लोगों के नाम सार्वजनिक करने का निर्णय लिया गया है।

नगर पालिका के सभाकक्ष में शनिवार शाम नगर पालिका अध्यक्ष को राजस्व और जल विभाग के मुहर्रिरों ने बताया कि, संपत्ति कर, समेकित कर, दुकान किराया तथा पानी के बड़े बकायादारों को टैक्स जमा करने के लिए कई दफा नोटिस तामील किया जा चुका है। लेकिन लोग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं।

इस पर नपाध्यक्ष ने कहा कि, जो भी बकायादार है उनसे सख्ती के साथ टैक्स वसूल किया जाए, और इस जानकारी वार्ड के पार्षदों को विश्वास में लेकर इस काम को किया जाए। अगर इसके बाद भी टैक्स देने में कोई भी आनाकानी करें तो उनको नगर पालिका द्वारा मिलने वाली सारी सुविधाओं पर रोक लगाई जाए।

शहीदों के परिवार का सम्मान किया महासमुंद पुलिस ने

टैक्स बकायादारों के नाम होंगे सार्वजनिक,राजस्व व् जल विभाग की हुई समीक्षा बैठक

ऐसे किसी भी व्यक्ति जो बकायादार है उन्हें किसी प्रकार के निर्माण अनुज्ञा जारी न करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बकायादारों की पूरी सूची तैयार कर राजस्व न्यायालय में प्रकरण पेश किया जाए, और उनके नाम सार्वजनिक करें।

भारी बारिश के बीच पिथौरा में आयोजित हुआ लोक अदालत ,अनेक प्रकरण निराकृत

नपाध्यक्ष Rashi Mahilang ने कहा कि, नगर पालिका को मिलने वाली टैक्स से ही लोगों

की मूलभूत सुविधाओं पर व्यय किया जाता है । नपाध्यक्ष ने नागरिकों से अपील करते हुए

कहा कि, समय पर अपने टैक्स का भुगतान करें और अधिभार से बचें। इस अवसर पर

राजस्व प्रभारी दिलीप चंद्राकर, जल प्रभारी अनुराग गुप्ता, गुमान सिंह ध्रुव,

जितेन्द्र महंती, जय किशन सोनी, शुभम सोना, भागवत पेंदरिया, ललित साहू,

वैष्णव सहित राजस्व व् जल विभाग के कर्मचारी गण मौजूद थे।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द