महासमुंद-हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम के तहत सरायपाली थाना क्षेत्र के दसवीं क्लास में मेरिट मे आये पांच विद्यार्थियों का सम्मान उनके गृह निवास जाकर किया गया।
पुलिस को अपने गृह निवास आकर छात्राओं का सम्मान करने से छात्राएं एवं उनके परिजन काफी प्रसन्न होकर पुलिस का धन्यवाद दिये। सरायपाली पुलिस द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।पुलिस स्टाफ द्वारा छात्रों से भविष्य में क्या बनना चाहती हो पुछने पर तीन छात्राओं ने IAS, एक ने डाक्टर एवं एक ने CA बनना बताया।
प्रतिभावान छात्राएं जिनका सम्मान किया गया।
संजना को अपने कुर्सी में बैठाकर किया सम्मान कलेक्टर सिंह ने
1. मीनाक्षी प्रधान पिता अनिल प्रधान निवासी पतेरापाली, 98 प्रतिशत, 3 रैंक, केजी कान्वेंट स्कुल सरायपाली
2. नैंसी पटेल पिता खिरसागर पटेल निवासी सागर स्टेट सरायपाली 97.50 प्रतिशत, 5 रैंक, एकलव्य स्कुल अर्जुण्डा
3. भवानी पटेल पिता सुग्रीवर पटेल निवासी चण्डीभौना, 97.00 प्रतिशत, 9 रैंक, शास0उ0मा0वि0 मोहदा
4. प्राची भोई पिता ललित भोई निवासी तोरेसिंहा, 96.83 प्रतिशत, 10 रैंक, एकलव्य स्कुल अर्जुण्डा
5 महक अग्रवाल पिता नवीन अग्रवाल निवासी जयस्तंभ चौक सरायपाली, 96.83 प्रतिशत, 10 रैंक, इवास वुडलैण्ड स्कुल झिलमिला सरायपाली
जिनेंद्र बरिहा ने कक्षा 12 वी में टापटेन पर बनाया सातवा स्थान
पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे हमर संग हमर पुलिस कार्यक्रम के तहत 17मई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक व सरायपाली के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा सरायपाली थाना क्षेत्र के कक्षा दसवीं में मेरिट में आये विद्यार्थियों का उनके गृह निवास जाकर भारत के संविधान की प्रस्तावना का प्रतीक चिन्ह बाल पेन व मिठाई खिलाकर उनके परिजनों के साथ सम्मान किया गया है।
हमसे जुड़े :-
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/