Home छत्तीसगढ़ रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा दोहरीकरण व विद्युतीयकरण कार्यों का निरीक्षण

रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा दोहरीकरण व विद्युतीयकरण कार्यों का निरीक्षण

विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन जनवरी माह में दो बार रहेगी रद्द
सांकेतिक फ़ाइल् फोटो

महासमुंद-सम्बलपुर रेल डिविजन के अंर्तगत रायपुर-टिटलागढ़-रायपुर रेल लाइन का दोहरीकरण व् विद्युतीयकरण कार्य चल रहा है इस कार्य का निरिक्षण करने के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त के द्वारा डिविजन के विभिन्न स्थानों का निरिक्षण 06 व् 07 अक्टूबर को करेगे.

सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेंट रिलीज आफ टॉरपीडो सफलतापूर्वक परीक्षण

सम्बलपुर रेल डिविजन के जन सम्पर्क अधिकारी निहारे रंजन से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण वृत एवं दक्षिण पूर्व रेलवे वृत रेलवे सुरक्षा आयुक्त  ए.के.राय द्वारा संबलपुर मंडल के सम्बलपुर- टिटिलागढ़ अनुभाग में 06.10.2020 को लोईसिंहा-बलांगीर के बीच एवं 07.10.2020 को टिटिलागढ़-रायपुर अनुभाग में लखना से तुरेकेला रोड स्टेशनों के बीच दोहरीकरण और विधुतीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे।

केन्द्रीय रेल मंत्री गोयल ने फूलबागान मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन

उनके निरीक्षण के दौरान 06.10.2020 को लोईसिंहा-बलांगीर के बीच और 07.10.2020 को लखना से तुरेकेला रोड स्टेशनों के बीच सुबह 8 बजे से 18.00 बजे तक स्पीड ट्रायल किया जाएगा। जनता से अनुरोध है कि उपरोक्त उल्लेख अवधि के दौरान उपरोक्त अनुभागों की रेल लाइन पर अतिक्रमण और उपयोग न करें।

हमसे जुड़े :