महासमुंद– जिला महासमुंद में 70 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला महासमुन्द जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅक 28 मार्च 2021 रविवार को जिला में 70 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है।
अपने निजी वाहन से कोरोना मरीज को भेजा एम्स बिरगांव महापौर ने
रविवार तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 10117 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 00 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 9438, आज हुये मृत्यू की संख्या 00 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 154 है। आज की स्तिथि में कुल प्रकरणों की संख्या 333 है ।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाईडलाईन का कड़ाई से हो पालन-CM बघेल
कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है । महासमुन्द 40 बागबाहरा 01 पिथौरा 24 बसना 04 सरायपाली 01 है । इस तरह से आज जिले में कुल 70 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई । अबतक किए गए टेस्ट आरटीपीसीआर- 338 में 00 में ,ट्रूनाट-154 में 14, रैपिड एन्टीजेन 978 मे 56 पाजेटिव मिले । इस तरह से जिले में कुल 70 मरीज कोरोनावायरस के पाए गए है ।
होली की बधाई व् आम जनता से कहा ये,,, गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी-देखे वीडियो
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/