Home छत्तीसगढ़ सोरिद में सीसी रोड के साथ ही रंगमंच का होगा निर्माण,संसदीय सचिव...

सोरिद में सीसी रोड के साथ ही रंगमंच का होगा निर्माण,संसदीय सचिव ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

सोरिद में सीसी रोड के साथ ही रंगमंच का होगा निर्माण

महासमुंद। ग्राम पंचायत सोरिद में पांच लाख पांच हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण के साथ ही रंगमंच का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया।

ग्राम पंचायत सोरिद में सीसी रोड व रंगमंच निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद सदस्य अरीन भागीरथी चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच सेवती बाई ध्रुव, जमुनाबाई मानिकपुरी, दिलीप चंद्राकर, मानिक साहू मौजूद थे।

संजना को अपने कुर्सी में बैठाकर किया सम्मान कलेक्टर सिंह ने

सोरिद में सीसी रोड के साथ ही रंगमंच का होगा निर्माण

मेरिट मे आये विद्यार्थियों का किया गया सम्मान हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम के तहत

अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि सीसी रोड बनने से आवागमन के दौरान ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में आवागमन में परेशानी को लेकर ग्रामीणों ने सीसी रोड की मांग की थी। जिसके लिए राशि स्वीकृत कराई गई। जल्द ही सीसी रोड का निर्माण हो जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखने निर्देश दिए।

इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर ध्रुव, प्रहलाद ध्रुव, रोमपाल चंद्राकर, मनहरण यादव,

तुलाराम चंद्राकर, आदि ध्रुव, पंचू यादव, सोमनाथ यादव, नरेश ध्रुव, सियाराम विश्वकर्मा, दुष्यंत चंद्राकर,

पुरूषोत्तम साहू, दशरी बाई विश्वकर्मा, मनटोरा ध्रुव, घुरवाबाई यादव, नर्मदा चंद्राकर आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द