Home छत्तीसगढ़ रायपुर-देवभोग जाने वाले NH के सम्बन्ध में सांसद साहू ने लोकसभा में मांगी...

रायपुर-देवभोग जाने वाले NH के सम्बन्ध में सांसद साहू ने लोकसभा में मांगी जानकारी

दूरस्थ अंचलों मे चिकित्सा सुविधाओं व् शिक्षा व्यवस्था की है दुर्दशा-सांसद चुन्नीलाल
sansd-chunnilaal

महासमुंद-लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से रायपुर से अभनपुर राजीम होकर देवभोग जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग  के सम्बन्ध में जानकारी मांगी है। सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत रायपुर से अभनपुर राजीम होकर देवभोग जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति उपरांत निर्माण हेतु विशेष क्षेत्र उदंती अभ्यारण होने के कारण वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुमति नहीं मिलने से सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

जून महीने से खुलेंगे इन जगहों पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल कलेक्टर ने की समीक्षा

रायपुर-देवभोग जाने वाले NH के सम्बन्ध में सांसद साहू ने लोकसभा में मांगी जानकारी
sansd-chunnilaal

इंदौर, भोपाल में लगा आज से नाईट कर्फ्यू CM चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा

ज्ञात हो कि देवभोग गरियाबंद जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर दूर है उक्त मार्ग में उड़ीसा राज्य के कालाहांडी जिला से संपर्क का एकमात्र साधन सड़क है  देवभोग विकासखंड के एक ग्राम सुपबेड़ा क्षेत्र जो किडनी के मरीजों के नाम से चर्चित गांव है  इस गाँव में किडनी की बीमारी से 100 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को राजधानी रायपुर लाया जाता है इस कारण 200 किलोमीटर से अधिक का सफर मरीजों व उसके परिजनों को करना पड़ता है ।

सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली दो तोप फील्ड फायरिंग रेंज से हुए रिटायर्ड

सड़क की जर्जर हालत एवं एकाकी रोड होने के कारण मरीजों व आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 25 में स्वीकृति प्रदान की गई है लेकिन बीच का हिस्सा पर्यावरण वन विभाग में लंबित होने के कारण अपूर्ण है लंबित प्रकरण को अतिशीघ्र सीधा स्वीकृति प्रदान करने की बात सांसद चंदूलाल साहू के द्वारा  नियम 377 के अधीन सूचना के तहत लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से केंदीय भूतल व् सड़क परिवहन मंत्री से यह जानकारी चाही है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/