Mahasamund:-संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने रेलवे विभाग द्वारा ओवर ब्रिज के लोकार्पण के बाद रातोंरात तुमगांव रेलवे क्रासिंग के बंद किए गए रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर नागरिकों के आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे के आला अधिकारियों से पत्राचार कर जनता को सहुलियत दिलाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि रेलवे विभाग की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में महासमुंद में बहुप्रतिक्षित ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। बाद इसके रातोंरात तुमगांव क्रासिंग के रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा बंद कर दिया गया। नतीजतन इस रास्ते से आवाजाही बंद हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने प्रभावित नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर रेलवे के आला अधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिए पत्राचार किया।
पुलिस को देखकर गांजा तस्कर कार छोड़कर भागा,कार से 30 किलो गांजा बरामद
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के लिए हुई कांग्रेस भवन में हुई विशेष बैठक
आज गुरुवार को नागरिकों के आंदोलन का समर्थन करते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि रेलवे विभाग की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी और वे नागरिकों के साथ रहेंगे। ओवर ब्रिज के इस प्रोजेक्ट में रेलवे विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई अंशदान नहीं दिया गया है। बावजूद इसके जनता को परेशान करने की नीयत से उक्त रास्ते को बंद कर दिया गया। जबकि नियमतः इसके लिए नार्म्स निर्धारित है।
उक्त नार्म्स के तहत अगर रेलवे विभाग और राज्य सरकार से 50-50 प्रतिशत की अंशदान की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रावधान है। इसमें भी फार्मलिटी के तहत कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन अचानक क्रासिंग के रास्ते को बंद किए जाना मनमानी का परिचायक है। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को लेकर हरसंभव प्रयास करेंगे।