Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर इंस्पायर अवार्ड के लिए सागर भास्कर का हुआ चयन

राष्ट्रीय स्तर इंस्पायर अवार्ड के लिए सागर भास्कर का हुआ चयन

समस्त शिक्षक तथा कर्मचारी बधाई व शुभकामनाएं दी Congratulations and best wishes to all the teachers and staff

राष्ट्रीय स्तर इंस्पायर अवार्ड के लिए सागर भास्कर का हुआ चयन

गीदम:- राष्ट्रीय स्तर इंस्पायर अवार्ड- मानक प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए गीदम के सागर भास्कर और कुआकोंडा के लक्केे का चयनित हुआ। एजुकेशन सिटी जावंगा के आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक व प्रोजेक्ट प्रमुख अमुजुरी बिश्वनाथ के नेतृत्व में सागर भास्कर के द्वारा कोकोनट दिहुस्किंग पीलिंग मशीन बनाया गया। लक्के ने कम लागत चिरोंजी डेकोर्टिकेटर प्रोजेक्ट बनाया है ।

इस उपलब्धि पर शुक्रवार को बीईओ कार्यालय गीदम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम विधार्थी सागर भास्कर को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहन देते हुआ कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर दंतेवाड़ा जिला व छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करे।

प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे PM मोदी 24 को

राष्ट्रीय स्तर इंस्पायर अवार्ड के लिए सागर भास्कर का हुआ चयन

स्पोर्ट्स स्टेडियम बलौदाबाजार में कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल फहराएंगे तिरंगा

वर्ष 2020-21 इंस्पायर अवार्ड मानक हेतु दंतेवाड़ा जिला से कुल 7 प्रोटोटाइप आइडिया को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी तथा प्रोजेक्ट प्रतियोगिता हेतु चयनीत किया गया था। कोरोना महामारी के प्रभाव से राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 17 से 19 जनवरी तक में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया।

जिसमें दंतेवाड़ा जिला के गीदम विकास खंड से एजुकेशन सिटी जावंगा के आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थी सागर भास्कर, अमित नाग, नागेंद्र पटनायक, एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या शिक्षा विद्यालय के छात्रा भुमिका भंडारी, कुआकोंडा विकास खंड से शासकीय उच्च विद्यालय चोलनर के लक्के और दंतेवाड़ा विकास खंड से शासकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय दंतेवाड़ा के दीपक तामो व नीरज मरकाम ने हिस्सा लिए।

चयानित विद्यार्थीयों को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्व्यायक श्यामलाल सोरी, इंस्पायर अवार्ड जिला नोडल अधिकारी देवेंद्र सोनी, गीदम विकास खंड स्रोत समन्व्ययक अनिल शर्मा, आस्था विद्या मंदिर जावंगा प्राचार्य संतोष प्रधान, प्रोजेक्ट प्रमुख शिक्षक अमुजुरी बिश्वनाथ, प्रोजेक्ट सहयोगी ईश्वरी प्रसाद नायक, संकुल समन्व्यायक दीपक शास्त्री, नितिन विश्वकर्मा, योगेश सोनी, जितेंद्र चौहान, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, धनेंद्र सोनी, लक्ष्मण साहू, आस्था विद्या मंदिर के समस्त शिक्षक तथा कर्मचारी बधाई व शुभकामनाएं दी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द