दिल्ली-सुपर डीवोरा एमके-2श्रेणी के भारतीय नौसेना के फास्ट अटैक क्राफ्ट (आईएन एफएसी) टी -81को 20 वर्षों से अधिक समय तक सफलतापूर्वक राष्ट्र की सेवा करने के बाद 28 जनवरी,2021 को मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में सेवामुक्त कर दिया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल वी. श्रीनिवास मुख्य अतिथि थे।
लोकतंत्र के महापर्व पर कविता के जरिये देश को किया तिरंगा तोला नमन…
इजरायल के मैसर्स रामता के सहयोग से 60 टन विस्थापन क्षमता तथा 25 मीटर लंबा यह पोत गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में बनाया गया था। उन्हें गोवा के तत्कालीन गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल जे.एफ.आर जैकब (सेवानिवृत्त) द्वारा 05 जून, 1999 को नौसेना में शामिल किया गया था।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा,,, राम मंदिर निर्माण के लिए 1,01,011 रु का दान
इस पोत को विशेष रूप से उथले पानी के लिए डिज़ाइन किया गया था।
यह45 नॉट तक की गति प्राप्त करने के साथ-साथ
दिन/रात की निगरानी करने एवं टोह लेने,खोज तथा बचाव करने, समुद्र तट तक पहुंचने,
समुद्री कमांडो को सुरक्षित निकालनेतथा घुसपैठियों के जहाजोंका शीघ्र पता लगाने में सक्षम था।
छेरछेरा छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण त्योहार जिसमें अन्नदान करने की परंपरा है-प्रकाश
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices