Home खेल राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 27 पदक जीते महासमुंद जिले के...

राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 27 पदक जीते महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने

कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 27 पदक मिला खिलाड़ियों को

महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन लोहाना भवन फाफाडीह रायपुर में 27 से 28 जुलाई 2024 को किया गया। मिक्स बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर द्वारा आयोजित इस चैम्पियनशिप में विभिन्न आयु एवं वजन समूहों में लगभग 250 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इस आयोजन में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 27 पदक जीते, जिसमें 10 गोल्ड, 9 सिल्वर, और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में वंशिका चौहान, आरुषि नंद, सिमरन चौहान, पल्लवी भोई, दिलेश्वरी साव, सबेश्वरी साहू, साहिल कुमार, राजकुमार रोहिदास, सूर्यकांत मिश्रा और त्रिलोचन साहू शामिल हैं, जिन्होंने गोल्ड मेडल जीते।

राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 27 पदक मिला खिलाड़ियों को

इसके अतिरिक्त, भगवंतीन निराला, नुरेंद्र साहू, सना खान, इजरायल दीप, संस्कार सिंह नायक, भवनी बेहेरा, प्रियंका साव, योगिता खूंटे, और हेमा साव ने सिल्वर मेडल जीते। कृतिका बारीक, हेमा पटेल, जैनीश दीप, डॉलीमा चौधरी, दिव्या यादव, रचना साव, नंदिका साहू और जेता वाजपेई ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।

कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। सभी खिलाड़ियों ने विरेन्द्र कुमार डडसेना के मार्गदर्शन और कोच वंशिका चौहान के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, हरिशंकर देवांगन, बृजेश मिश्रा, रॉयल किड्स स्कूल नयापारा खुर्द पिथौरा के प्राचार्य अवस्थी एवं सुरेश निषाद ने भी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

सर्वाधिक वर्षा बसना तहसील में 531.8 मिलीमीटर

महासमुंद :- जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 452.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा बसना तहसील में 531.8 मिलीमीटर, पिथौरा में 531.6 मिलीमीटर, महासमुंद में 501.3 मिलीमीटर, बागबाहरा में 430.1 मिलीमीटर, सरायपाली में 398.8 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 323.0 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।

आज 01 अगस्त को 19.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बसना तहसील में 49.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 33.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 30.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 4.2 मिलीमीटर, कोमाखान में 2.0 एवं महासमुंद तहसील में 1.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़