Home छत्तीसगढ़ राजस्व न्यायालय में अधिवक्ता कक्ष की मांग हुई त्वरित पूरी

राजस्व न्यायालय में अधिवक्ता कक्ष की मांग हुई त्वरित पूरी

विधायक उनकी मांग पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ स्वयं राजस्व न्यायालय पहुंचे।

राजस्व न्यायालय में अधिवक्ता कक्ष की मांग हुई त्वरित पूरी

महासमुंद। अधिवक्ता संघ द्वारा विधायक से की गई राजस्व न्यायालय में अधिवक्ता कक्ष की मांग त्वरित पूरी हुई । गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ महासमुंद राजस्व न्यायालय में अधिवक्ता कक्ष की मांग लेकर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के पास पहुंचे।

विधायक सिन्हा ने उनकी मांग को त्वरित पूरा करते हुए उन्हें कक्ष उपलब्ध करवाया। विधायक उनकी मांग पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ स्वयं राजस्व न्यायालय पहुंचे। वहां एसडीएम को अधिवक्ता संघ की मांगों से अवगत कराते हुए मांग पूरी करने के लिए निर्देशित किया। फिर विधायक ने स्वयं पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया।

राजस्व न्यायालय में अधिवक्ता कक्ष की मांग हुई त्वरित पूरी

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने परिसर में बने एक अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण किया और उसी कक्ष को अधिवक्ता संघ के लिए उपलब्ध कराया गया। इस कार्य के लिए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विधायक का आभार जताया।

इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा नेता मुन्ना साहू, संदीप घोष, श्याम साकरकर, प्रकाश शर्मा, गोविंद ठाकुर, हनीश बग्गा, साजन यादव, पीयूष साहू, शरद राव सहित अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा, सचिव नूतन साहू, कोषाध्यक्ष शिवकुमार भारद्वाज सदस्य भूपेंद्र चंद्राकर, सुरेंद्र स्वामी, ऋषभ साहू, सोमनाथ साहू, गुलशन जांगड़े, संदीप साहू, डीपी रात्रे, चंद्रहास कश्यप, धीरज सिन्हा, अखिलेश साहू सहित अन्य उपस्थित थें।

शोभायात्रा का स्वागत

महासमुंद।श्री जलाराम जयन्ती पर्व पर गुजराती समाज द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा का विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू, न.पा. उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिक्का, भाजपा नेता गण संदीप घोष, राहुल चन्द्राकर, गौकरण साहू, श्याम साकरकर, शरद मराठा, गौरव राठी, सुमीत जैन ने फूलमाला चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हुये समाज जनो का स्वागत किया तथा सभी को बधाई दी गई। इस अवसर पर विधायक योगेश्वर सिन्हा ने जलाराम भगवान से क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़