महासमुंद- नगर पंचायत तुमगांव में स्थित राज मिस्त्री मेशन मजदूर संघ के कार्यालय में बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अपनी विधायक निधि से बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए दो लाख रूपए देने की घोषणा की है।
खाद्य विभाग व् पालिका टीम की टीम ने मिठाई दुकानों में की कार्यवाही
नगर पंचायत तुमगांव के वार्ड तीन के पार्षद गौतम सिन्हा व जितेंद्र यादव के नेतृत्व में राज मिस्त्री मेशन मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव को बताया कि तुमगांव नगर पंचायत के वार्ड 13 में राज मिस्त्री मेशन मजदूर संघ का कार्यालय स्थित है। जहां पर सभी समुदाय के लोगों द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यालय के सामने खाली भूमि है जहां पर बाउंड्रीवाल नहीं हुआ है। संघ के कार्यालय में बाउंड्रीवाल की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला निर्माण पर डॉ .ऋषिराज पाण्डेय की विशेष रिपोर्ट
तुम कब आजाद होओगे,तिरंगा, खरी-खरी, परिंदे :-महेश राजा की लघु कथा
इस पर संसदीय सचिव ने बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर पार्षद गौतम सिन्हा, जितेंद्र यादव, नरेंद्र धीवर, नीलकंठ साहू, तीरथराम, सोहन साहू,खेमराज यादव, शांतिबाई यादव, भुवनेश्वर विश्वकर्मा, प्रीतम निषाद, घनश्याम निषाद, नंद कुमार, संतूराम, संतोष जलक्षत्री, गिरधर जलछत्री, ओमप्रकाश जलक्षत्री, मुकेश साहू,
लीलाधर यादव, हेमनारायण साहू, मोहन साहू, जगन्नाथ यादव, भोज साहू, संतराम साहू,
शिव कुमार, सहदेव साहू, नारायण निर्मलकर, सनत यादव, मनीष यादव, फुलचंद,
सोहनलाल, धर्मेंद्र धीवर आदि ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर का आभार जताया है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/