सरायपाली-6 नग चोरी की बाइक सहित एक आरोपी को पुलिस व सायबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है,आरोपी के पास से चोरी किए हुए 6 बाइक जप्त किया गया है। थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 01/ 2022 धारा 41(1 +4) जा.फौ.379 भादवि कायम कर अपराध अजमानतीय होने से गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस व सायबर सेल की टीम को सूचना मिला की ग्राम डूमरपाली में एक व्यक्ति अपने बाड़ी में चोरी की बाइक को छुपा कर रखा है और बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाह के ग्राम डूमरपाली आरोपी के बाड़ी के पास पहुंचकर घेराबंदी कर कीर्ति चंद चौहान पिता विदित कुमार चौहान(32)निवासी डूमरपाली थाना सरायपाली के पास से उक्त बाइक बरामद की।
दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में पायी सफलता, परपा पुलिस ने चंद घंटो में
नशीला ड्रग्स Eskuf कफ सीरप व् कैप्सूल Nitrazepam की तस्करी में 02 आरोपी गिरफ्तार
1) एक लाल काला रंग का बिना नंबर हीरो स्प्लेंडर प्रो चेचिस नंबर MBLHA10ASCHE39123 इंजन नंबर HA10ELCHE44661
(2) एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस CG 06G 4174जिसका चेसिस नंबर MBLHAR085HHL58666 इंजन नंबर HA10AGHHLE 1511
(3) एक काला रंग का बिना नंबर बजाज पल्सर 220 F चेचिस नंबर MD2DHDKZZUCF50258 इंजन नंबर DKGBUF68581
(4) एक काला रंग का बिना नंबर हीरो स्प्लेंडर प्लस चेचिस नंबर MBLHA10CGGHLF 0272 इंजन नंबर HA10ERGHLD0554
(5) एक काला हरा रंग का हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर का चेचिस नंबर HBLHAC022K9H17925 इंजन नंबर HA11EMK9H29335
(6) एक काला लाल रंग का हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर चेचिस नंबर मिटा हुआ इंजन नंबर HA11EKF9H12935
संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना सरायपाली टीआई आशीष वासनिक सायबर, सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत,ललित पटेल,योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े, मानवेंद्र ढीढ़ी व सायबर सेल से प्रकाश नंद ,हेमंत नायक, योगेंद्र दुबे, युगल पटेल की भूमिका रही।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/