Home छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक का जनदर्शन कार्यक्रम मंगलवार के अलावा होगा प्रत्येक शुक्रवार को

पुलिस अधीक्षक का जनदर्शन कार्यक्रम मंगलवार के अलावा होगा प्रत्येक शुक्रवार को

सराईपाली बसना के लोग SDOP कार्यालय से SP कार्यालय वीसी के जरिए जुड़ सकते है People of Saraipali Basna can join SDOP office through SP office VC

जिला के नए पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला ने पदभार ग्रहण किया

महासमुन्द- पुलिस अधीक्षक का जनदर्शन कार्यक्रम मंगलवार के अलावा प्रत्येक शुक्रवार को होगा। जिला के समस्त नागरिक पुलिस अधीक्षक से कार्यालय में मिलकर सीधे अपनी समस्या बता सकते है व् सराईपाली बसना अंचल के लोग एसडीओपी कार्यालय से पुलिस अधीक्षक कार्यालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ सकते है।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा लोगो की समस्या सुनकर व उनका त्वरित निराकरण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन लगाया जा रहा है साथ ही दूर-दराज जैसे सरायपाली, बसना, सिंघोड़ा बलौदा, भवंरपुर में निवासरत नागरिको के सुविधा हेतु जनदर्शन के साथ सम्पर्क सेतु स्थापित कर दूरस्थ अंचल के नागरिक विडियों काॅलिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से रूबरू हो अपनी समस्यों से अवगत करा रहे है।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण जिले के धान खरीदी केन्द्रों का

पुलिस अधीक्षक का जनदर्शन कार्यक्रम मंगलवार के अलावा होगा प्रत्येक शुक्रवार को
fail foto

बाल कलाकार श्रेयन व् श्रव्य क्षीरसागर के कला की तारीफ़ दर्शको ने किया

अनुविभाग सरायपाली के नागरिको को अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय महासमुंद आना पड़ता है। जिससें काफी समय लगने के साथ थी ही आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगो की समस्यो को देखते हुये सम्पर्क सेतु स्थापित किया गया है। वहा के नागरिकगण अनुविभागीय अधिकारी (पु) सरायपाली कार्यालय में उपस्थित होकर विडियों काॅलिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महासमुंद से जुड रहे है।

यह जनदर्शन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को 12 बजें से 2 बजें तक संचालित किया जा रहा है लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुये अब से प्रत्येक मंगलवार के साथ-साथ प्रत्येक शुक्रवार को भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.30 से दोपहर 2.30बजे तक जनदर्शन का आयोजन किया जायेगा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द