Home छत्तीसगढ़ पर्यवेक्षक के 200 पदों पर होगी भर्ती आवेदन 30 दिसम्बर तक

पर्यवेक्षक के 200 पदों पर होगी भर्ती आवेदन 30 दिसम्बर तक

परीक्षा 23 जनवरी 2022, रविवार को दो पाली में आयोजित की जाएगी

144 विभिन्न पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

रायपुर-महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक (supervisor) के रिक्त 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग में सुपरवाईजर के रिक्त पदों पर खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। नियमानुसार आरक्षित श्रेणियों और दिव्यांगजनों के लिए भी पद आरक्षित है। खुली सीधी भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समतुल्य उपाधि रखने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। परिसीमित सीधी भर्ती के लिए केवल विभाग में 10 वर्षों से सतत् कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही आवेदन के लिए पात्र होंगी।

पुरुष हॉकी टीम पर अबतक 65 करोड़ रुपये खर्च,821 खिलाड़ियों को मिल रही है आजीवन पेंशन

पर्यवेक्षक के 200 पदों पर होगी भर्ती आवेदन 30 दिसम्बर तक

विद्युत तार के नीचे धान मिंजाई होने से लाइट हो रहीं बार-बार बंद

पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 3 दिसम्बर से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसम्बर 2021 को रात 11.59 बजे तक व्यापम की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 50 रूपए शुल्क के साथ 31 दिसम्बर से 2 जनवरी 2022 तक त्रुटि सुधार का समय दिया गया है।

परीक्षा 23 जनवरी 2022, रविवार को दो पाली में आयोजित की जाएगी।

प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक खुली सीधी भर्ती और

दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परिसीमित सीधी भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन होगा।

विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल की

वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/