महासमुंद. नगर पालिका द्वारा शहर में गंदगी करने और कचरा फैलाने वालों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है. इसके अंतर्गत शनिवार को विभिन्न वार्डों, चौक चौराहों में गंदगी करने वाले, नाला नालियों में कचरा डालने वाले तथा प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने वाले 4 लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है.
महेश राजा- जिम्मेदारी,साँसों का गणित,परिवार का हिस्सा,कालोनी का मकान व् तरीका
उन्हें इस बात से भी आगाह किया गया कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 चालू है. इस दौरान किसी भी व्यक्ति, या व्यवसायियों को अपने घरों व दुकानों का कचरा केवल पालिका के कचरा रिक्शा गाड़ी को ही देना है. कचरा नहीं देने वाले और बाहर फेंकने वालों की सतत माॅनिटरिंग की जा रही है. इनके खिलाफ जुर्माना तो लिया जा रहा है साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि दोबारा गंदगी करते पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.
वन विज्ञान केन्द्र में मशरूम स्पाॅन लैब का अवलोकन किया कलेक्टर ने
रायपुर-मोवा की शराब दुकान हटाने को लेकर “आप” महिला विंग का जबर्दस्त प्रदर्शन
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, मिशन क्लीन सिटी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा है कि जो लोग बार-बार गंदगी कर रहे हैं ऐसे लोगों का प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करें. स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी नौशाद बक्श के नेतृत्व में मोहन दास मानिकपुरी, अजय घृतहरे, अंशुल भारतीय, खेमराज साहू, अजय प्रधान, विक्रम साहू, राजेंद्र नागपुरे, दुर्गेश कन्नौजे, संतोष तिवारी, प्रकाश सोनवानी, नीलम कुलदीप, संतोष कन्नौजे द्वारा इंदिरा मार्केट, सब्जी बाजार, मछली बाजार क्षेत्र से करीब 18 किलो प्रतिबंधित पालिथिन जब्त किया है.
वहीं प्रतिबंधित पालिथिन का उपयोग करने, गंदगी फैलाये जाने के कारण उनके नाम रजिस्टर में पंजी कर उनसे 900 रुपए जुर्माना भी वसूला गया.
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/