Home छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व, हुआ ध्वजारोहण

प्रेस क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व, हुआ ध्वजारोहण

पत्रकारों ने निकाली तिरंगा रैली, गांधी प्रतिमा के समक्ष लहराया तिरंगा।

प्रेस क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व, हुआ ध्वजारोहण

महासमुंद। प्रिंट मिडिया पत्रकारों के संगठन प्रेस क्लब द्वारा देश की स्वाधीनता का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्लब भवन में वरिष्ठ जनों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में अध्यक्ष रत्नेश सोनी ने ध्वजारोहण किया।

आजादी के महापर्व पर पत्रकारों ने प्रेस क्लब से तिरंगा रैली निकाली जो क्लब भवन से शुरु हुई और कलेक्टोरेट, गांधी चौक, बिठोबा टाकीज चौक, अंबेडकर चौक, स्वामी चौक, नेहरू चौक, कचहरी चौक होते हुए पुनः प्रेस क्लब पहुंची। इस बीच पत्रकार साथियों ने कलेक्टोरेट स्थित बाबू प्रतिमा को नमन किया। अंत में क्लब के समस्त साथीगण जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए।

प्रेस क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व, हुआ ध्वजारोहण

प्रेस क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व, हुआ ध्वजारोहण

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर वरिष्ठजनों में रामकुमार तिवारी “सुमन”, सालिक कन्नौजे, आंनदराम साहू, अनिल चौधरी, महासचिव रवि विदानी, उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय महंती, सहसचिव अमित हिषीकर, कार्यकारणी सदस्य जसवंत पवार, देवीचंद राठी, जितेंद्र सतपथी, पूर्व पदाधिकारी उत्तरा विदानी, विपिन दुबे, संजय यादव, सदस्यगण राकेश झाबक, प्रभात महंती, भरत यादव, ललित मानिकपुरी, छबिराम साहू, कुंजु रात्रे मौजूद रहे। वहीं कुछ सदस्य एक साथी के परिजन के निधन और अंत्येष्टि में शामिल होने के चलते उपस्थिति नही दे पाए।

देवीचन्द ने किया ध्वजारोहण

महासमुंद:-डा0 अम्बेडकर चौक में  डा .भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण देविचन्द राठी के द्वारा किया गया । इसके अलावा वार्ड क्रं10 स्थित वृन्दावन विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया इस दौरान स्शाला परिवार से सुजाता विश्वनाथन एम.आर विश्वनाथन गौर सर नईम खान,बौद्ध समिति के अध्यक्ष,पदाधिकारी गण व गणमान्य नागरिक गण के आतिथ्य में किया गया ।

इसी तरह से वार्ड नंबर 9 नयापारा में पार्षद माधवी महेंद्र सिका द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस दरमियान महेंद्र सिका,महेंद्र साहू, नोहर साहू, सोहन यादव, प्रदीप यादव, विनोद राठौड़, कमला चंद्राकर, सोनू हरपाल आदि उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़