Home देश प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे 9 जनवरी को PM मोदी...

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे 9 जनवरी को PM मोदी इंदौर में

तीन दिवसीय सम्मेलन में विश्व के प्रवासी भारतीयों का होगा समागम

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे PM मोदी इंदौर में
fail foto

Bhopaal :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का 9 जनवरी को शुभारंभ करेंगे व  राष्ट्रपति  द्रोपदी मुर्मु समापन करेंगी। पीबीडी में विश्व में रह रहे हजारों प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक होगा।

बिजली के करंट से हाथी की मौत,मौके पर पहुँचे जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक

पीबीडी सम्मेलन में संपूर्ण विश्व के प्रवासी भारतीय विभिन्न विषय पर चर्चा करेंगे। प्रवासी भारतीयों को देश और प्रदेश की उपलब्धिओं और क्षमताओं से रू-ब-रू कराया जायेगा। सांस्कृतिक गतिविधियाँ होगी। राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के कर-कमलों से तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन पर प्रवासी भारतीयों का सम्मान होगा।

अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई 1 चैनमाउंटेड मशीन सहित 4 हाइवा जप्त

पीबीडी सम्मेलन के प्रथम दिवस 8 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर गुयाना के राष्ट्रपति  मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी तथा ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य ज़ेनेटा मैस्करेनहास शामिल होंगी। पीबीडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द