Home छत्तीसगढ़ प्रदेश के मौसम में 9 फरवरी से परिवर्तन होने की है संभावना

प्रदेश के मौसम में 9 फरवरी से परिवर्तन होने की है संभावना

8 फरवरी को एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बनने की संभावना है An Upper Air Cyclonic Circulation is likely to form on February 8,

बरसात के दिनों में नदी-नाले व पुराने पुल-पुलिया पार करते समय बरतें एहतियात
file foto

रायपुर-प्रदेश के मौसम में 9 फरवरी से परिवर्तन होने की संभावना है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर 8 फरवरी को एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा (cyclonic circulation )बनने की संभावना है, इसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी (Arabian Sea and Bay of Bengal) से प्रचुर मात्रा में नमी आने की संभावना है। इसके कारण प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हो सकता है ।

गृहमंत्री ने कानून-व्यवस्था व् चिटफंड कंपनियों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की

प्रदेश के मौसम में 9 फरवरी से परिवर्तन होने की है संभावना
file foto

जबलपुर के बर्मन दम्पति एक अभियान को लेकर निकले भारत भ्रमण पर

प्रदेश में 9 फरवरी के देर शाम या रात्रि से तथा 10 फरवरी का हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 9 फरवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में तथा 10 फरवरी को सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग तथा दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में स्थित जिलों में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द