Home छत्तीसगढ़ प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का निर्वाचन तीन चक्रों में

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का निर्वाचन तीन चक्रों में

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का निर्वाचन तीन चक्रों में

महासमुन्द- जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुन्द अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में बोर्ड के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सदस्यता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। सदस्यता सूची के संबंध में यदि किसी सदस्य को कोई दावा-आपत्ति हो तो मैं प्रमाण सदस्यता सूची के प्रकाशन दिनांक से सरल क्रमांक 2 में अंकित तिथि तक लिखित में आपत्ति रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या उनके द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी को कार्यालयीन समय में संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित सामान्य वन मण्डल महासमुन्द ने बताया कि सदस्यों को पृथक से सूचना पत्र भेजा गया है।

उपलब्धि-राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान स्काउट गाइड को मिला प्रथम पुरस्कार

प्रबंध संचालक ने बताया कि सदस्य सूची का प्रकाशन तीन चक्रों में पूरा किया जाएगा। सदस्यता सूची का प्रकाशन प्रथम चक्र 11 फरवरी 2021 को एवं सदस्यों से आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 19 फरवरी 2021, आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन 20 फरवरी 2021 को किया जाएगा। प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के नामगोड़पाली, मोहंदी, पटेवा, चुहरी, टुहलू, बागबाहरा, तेंदूकोना, तमोरा, चरौदा, परसदा, भुरकोनी, राजासेवैया, चारभांठा, गिरना, लारीपुर, छोटेलोरम, देवरी, देवलगढ़, आरंगी, गढ़फुलझर, बिछिया, सरायपाली, पालीडीह, मल्दामाल एवं बटकी के नाम शामिल है।

जनवरी 2016 से प्राध्यापकों का लंबित एरियर्स का होगा भुगतान आदेश जारी

सदस्यता सूची का प्रकाशन द्वितीय चक्र 13 फरवरी 2021 तथा आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन, आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 21 फरवरी और आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन 22 फरवरी 2021 को किया जाएगा। इसमें प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां सिंघरूपाली, चिरको, सिरपुर, परसुली, भोथा, कोमाखान, मुनगासेर, आमाकोनी, सुखरीडबरी, बढ़ईपाली, मुढ़ीपार, किशनपुर, बल्दीडीह, सुखीपाली, मोहगांव, सांकरा, पिरदा, देवतराई, जेवरा, बसना, बड़ेसाजापाली, तोषगांव, गेर्रा, चिंवराकुटा एवं मोहनमुड़ा के नाम शामिल है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य का 17 वाँ परीक्षा केंद्र बनाया इस जिले को

इसी प्रकार तृतीय चक्र में सदस्यों की सूची का प्रकाशन 15 फरवरी को होगा। इसमें सदस्यों से आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 23 फरवरी और आपत्तियों का निराकरण एवं अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन 24 फरवरी 2021 को होगा।

इसमें प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां बुंदेली,

अरण्ड, सल्डीह, विजयमाल, जबलपुर, महासमुंद, बावनकेरा,

रायतुम, धौंराभांठा, बोकरामुड़ा, गांजर, तुसदा, खल्लारी, कोल्दा,

भिथीडीह, बरेकेल, रिखादादर, मेदनीपुर, भंवरपुर, चन्दखुरी, चनाट,

कोदोगुड़ा, छिर्राखार, सिंगबहाल, कोसमपाली के नाम शामिल है।

हमसे जुड़े :-https://dailynewsservices.com/