महासमुंद:-03 चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपीयों के घर से चोरी के बाइक को बरामद किया है,आरोपीयो को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक 20मार्च को सुकलाल निराला पिता दुर्गाचरण निराला जंगलबेडा निवासी ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनाक अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GB 8004 में अपने पुत्र का आधार कार्ड बनाने के लिए सरायपाली आया था अपने मोटरसाइकिल को पोस्ट ऑफिस के सामने खड़ा करके पोस्ट ऑफिस अंदर आधार कार्ड बनाने के लिए गया था शाम लगभग 4:30 बजे मैं बाहर आया तो देखा मेरी मोटरसाइकिल नहीं थी आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता तलाश किया कुछ पता नहीं चला।
अज्ञात बाइक सवार ने दिन दहाड़े कार का सीशा तोड़कर 9 लाख 20 हजार ₹ लेकर फरार,पुलिस की टीम जांच में जुटी
रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 99/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया त्वरित कार्यवाही करते हुऐ विवेचना के दौरान थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबीर से सूचना मिला की उड़ियापारा निवासी अशोक अग्रवाल, राकेश पाण्डेय नाम का व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल अपने घर में छुपा कर रखे है ।
सूचना पर आरोपियों के घर दबिश दिए जहा पर
आरोपी (1) अशोक अग्रवाल पिता वेदप्रकाश अग्रवाल (45) (2) राकेश पाण्डेय पिता शिवकुमार पांडेय (42) वार्ड नंबर 12 उड़ियापारा
थाना सरायपाली के पास से (01)HF डिलक्स मोटर साइकिल क्रमांक CG 06 GB 8004 (02) मोटर
साइकिल सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर (03) कत्था कलर की स्कूटी क्रमांक CG 06 GW 5677 को चोरी की
बाइक को गवाह के सामने जप्त किया गया ।
उक्त कार्यवाही प्रसन्न स्वाई,सुखलाल भोई,योगेन्द्र बंजारे, मानवेंद्र ढीढ़ी, कमल जांगड़े समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा।