महासमुन्द-अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का वन्यजीव पैंगोलिन चंदहवसपद (वज्रशल्क) की तस्करी करते 04 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । आरोपीयों से महिन्द्रा स्कार्पियों कार एवं 01 नग तौल मशीन जप्त किया गया । आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09, 39, 51 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं वन विभाग को भी सूचना दी गई है।
हनुमान छाप सिक्के से अमीर बनाने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का हुआ पर्दाफाश
मिली जानकारी के अनुसार 06जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि खल्लारी क्षेत्र में कुछ लोगो द्वारा दुर्लभ प्रजाति वन्यजीव जन्तु पैंगोलिन Pangolin (वज्रशल्क) को पकड़कर अवैध रूप से उसकी तस्करी कर बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बोईर गाॅंव चौक खल्लारी के पास महिन्द्रा स्कार्पियों क्रमांक CG 04 HU 2091 को रोककर पूछताछ किया गया
MP में पैंगोलिन और मृत तेंदुए की खाल सहित 16 लोग हुए गिरफ्तार
स्कार्पियो में (01.) डागेश्वर साहू पिता बुन्दीराम साहू (32) सिवनीकला थाना कुरुद जिला धमतरी हाल लालपुर रायपुर (02.) खोमन दीवान पिता रामूलाल दीवान (40) लोहारगांव थाना खल्लारी (03.) ओमप्रकाश थवाईत पिता कृष्णचन्द्र थवाईत (40) अंवराडबरी थाना खल्लारी (04.) रमेश मिश्रा पिता करुणा मिश्रा (45) प्रोफेशर कालोनी सेक्टर 03 रायपुर थाना पुरानीबस्ती रायपुर बैठे मिले ।
पुलिस मुडभेड में चली गोली एक आरोपी व् पुलिस जवान घायल UP के शाहबाद में
वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के बीच वाली सीट के नीचे एक जूट की बोरी में दुर्लभ प्रजाती के वन्य जीव पैंगोलिन Pnagolin (वज्रशल्क) भरा हुआ मिला। पूछताछ करने पर बताये कि सोरम-सिंघी एवं लोहार गांव के जंगल से पैंगोलिन Pangolin (वज्रशल्क) को जाल लगाकर फसा कर खोमन दीवान रखा था और उसे बेचने के फिराक में रायपुर वाले रमेश मिश्रा, डागेश्वर साहू, से संपर्क कर और ओम प्रकाश को सहयोगी के रूप में ग्राहक तलाशने रायपुर की ओर जा रहे थे।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु)
महासमुन्द नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी
संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी खल्लारी विनोद नेताम, श्रवण कुमार दास,
मिनेश ध्रुव, सतिष पाण्डेय, प्रवीण शुक्ला, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर,
पीयूष शर्मा, शुभम पाण्डेय, अजय जांगडे, कामता आवडे,
दुर्गा प्रसाद मोहन्ती, लाला राम कुर्रे द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/