Home छत्तीसगढ़ स्वयं व आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने पौधरोपण आवश्यक:- शंकर

स्वयं व आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने पौधरोपण आवश्यक:- शंकर

यह अभियान डॉ श्यामाप्रसाद जयंती 06 जुलाई तक चलेगा

स्वयं व आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने वृक्षारोपण आवश्यक:- शंकर

पिथौरा-पिथौरा मंडल द्वारा आज जगन्नाथ मंदिर परिसर में पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल व वरिष्ठ जनो ने पौधा लगाकर उसकी रक्षा का संकल्प दिलाकर प्रारंभ किया । इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्वस्थ्य जीवन मे वृक्षो की महत्ता बताते हुवे कहा कि हम सब अभी कॅरोना महामारी में आक्सीजन की कमी से देश भर में हजारों लोगों को जान गवाते देखे है कही न कही पेड़ो की कटाई व वृक्षो की देखभाल में कमी इसका मुख्य कारण है। आने वाली पीढ़ी व खुद को स्वस्थ्य रखने हेतु पौधरोपण करना हमारी जवाबदारी है।

पौधरोपण के द्वितीय चरण पर शहर का नजारा बदला-बदला सा आया नज़र

स्वयं व आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने वृक्षारोपण आवश्यक:- शंकर

किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल ने कहा कि पौधे लगाने से लेकर उसका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है अपने साथ साथ अन्य लोगो को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करे जिससे आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहे। पौधरोपण कार्यक्रम के प्रभारी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मन्नूलाल ठाकुर व सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी ने बताया कि यह अभियान डॉ श्यामाप्रसाद जयंती 06 जुलाई तक चलेगा । प्रत्येक पोलिंग बूथ में यह अभियान कार्यकर्ताओ द्वारा चलाया जाएगा।

रोका छेका अभियान केवल कागजो में जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और :- पप्पू पटेल

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शशी डड़सेना,प्रियरंजन कोसरिया , अशोक चौधरी, प्रेम प्रधान, हरजिंदर सिंह, पप्पू रैदास गोयल ,संतोष डड़सेना,अंजली पांडे कुलदीप अग्रवाल, जतीन ठक्कर,सुमित अग्रवाल, आलोक त्रिपाठी, विजय नायक , विजयराज पटेल, चंद्रपाल तारक , सौरभ अग्रवाल दुर्गेश सिन्हा , पंचराम माठीयारा, मनोज मरावी राजेश चौधरी, पदुम साहू ,डिगेश प्रधान , देव् पटेल ,नवीन साहू ,राजवीर प्रजापति, पवन अग्रवाल, संतोष प्रधान, संदीप पटेल, जीवन डड़सेना शेखर तिवारी ,रामदीन नायक, गौरव चौधरी ,गजेंद्र यादाव ,डिग्रिलाल यादव ,नारध बरिहा, नवीन किशोर साहू ,नितेश साहू ,कुलदीप सिंग, रवि वासुदेव ,अंशु सिन्हा उपस्थित थे।

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/