Home छत्तीसगढ़ साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होगे पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष

साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होगे पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष

पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष शामिल होगे साहू समाज के कार्यक्रम में

महासमुंद- समीपस्थ ग्राम मरार कसहीबाहरा में साहू समाज व जय माॅ खल्लारी परिक्षेत्र एवं समस्त ग्रामवासीयों के विशेष सहयोग से भक्त माता राजिम जयंती और सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 7 मार्च को सुबह 11 बजे से रखा गया है। जहां इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू  माता राजिम जयंती के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

रायपुर-मोवा की शराब दुकान हटाने को लेकर “आप” महिला विंग का जबर्दस्त प्रदर्शन

समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान खल्लारी परिक्षेत्र साहू समाज के प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को डेरहा राम साहू स्मृति पुरस्कार के तहत प्रोत्साहन राशि व सम्मान पत्र पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया जाएगा।  इस आयोजन में पत्रकारिता, समाजसेवा, साहित्य, योग, पर्यावरण, जनसेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं निः स्वार्थ भाव से सक्रिय योगदान देने और कार्य करने वाले युवाओं संहित भूतपूर्व सैनिकों व वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।

तुमाड़बरी बांध क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त करेगे पर्यावरण संरक्षको व् संगठनो द्वारा

आर्सेलर मित्तल-निपोन स्टील ओडिशा में 50 हजार करोड़ रुपए का स्टील प्लांट लगाएगी

सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया DRDO ने

उक्त सामाजिक आयोजन और सम्मान समारोह को लेकर समाज से देवकराम साहू ने बताया कि आयोजन में कार्यक्रम में अध्यक्षता साहू समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू, विशेष अतिथि महासमुंद जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष धरम साहू, बागबाहरा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भेखलाल साहू, महासमुंद जिला पंचायत सदस्य सीमा देवानंद निर्मलकर, जय खल्लारी परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष चमनलाल साहू, ग्राम पंचायत मरार कसही बाहरा के सरपंच कमल साहू एवं क्षेत्र के समाज रत्न व प्रेरणाश्रोत भुलऊराम साहू, खोरबाहरा राम साहू, घासीराम साहू, कोमलचंद साहू, लक्ष्मीनाथ साहू आदि उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक समाजिक लोगो को शामिल होने की बात कही गई है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/