Home छत्तीसगढ़ फैंसी व कॉस्मेटिक दुकानों में औषधि विभाग की दबिश,सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों की...

फैंसी व कॉस्मेटिक दुकानों में औषधि विभाग की दबिश,सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों की गुणवत्ता में शंका

मेडिकल स्टोर्स के बाद अब फैंसी और कॉस्मेटिक दुकानों में औषधि विभाग ने दी दबिश ,सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों की गुणवत्ता में शंका,5 दुकानों से लिए गए सैंपल

phainsee va kosmetik dukaanon mein aushadhi vibhaag kee dabish

बलौदाबाजार:-आम नागरिकों द्वारा फैंसी व कॉस्मेटिक दुकानों में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बिकने की शिकायत कलेक्टर दीपक सोनी से की गई थी। इस पर कलेक्टर ने औषधि विभाग को जांच के निर्देश दिए । औषधि विभाग कि टीम के द्वारा भाटापारा शहर मे स्थित विभिन्न कॉस्मेटिक रिटेलर एजेंसी व फैंसी स्टोर्स में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

भाटापारा शहर के हुसैनी सेल्स एजेंसी,ओमीका कॉस्मेटिक एजेंसी, वंश कॉस्मेटिक स्टोर्स, बाबा गरीब दास जनरल स्टोर्स, मदीना बैगल्स एवं फैंसी स्टोर्स, सुहागन फैंसी स्टोर्स, में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद की जांच की गई। जांच के दाैरान संदिग्ध सभी कॉस्मेटिक स्टोर्स से सौंदर्य प्रसाधन समाग्री का गुणवत्ता जांच हेतु नमूना लिया गया। जिसमें फेस पावडर,फेस क्रीम, एलफेयर नेस क्रीम, बॉडी लोशन, टेल्क पाउडर,हेयर पाउडर एवं क्रीम का नमूना ले कर राज्य जांच प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया।

फैंसी व कॉस्मेटिक दुकानों में औषधि विभाग की दबिश

phainsee va kosmetik dukaanon mein aushadhi vibhaag kee dabish

निरीक्षण के दाैरान सभी कोसमेटिक स्टोर्स से क्रय विक्रय का रिकॉर्ड लिया गया। प्रयोगशला में जाँच के पश्चात् नमूना आवमनक या स्टैण्डर्ड क्वालिटी की नहीं पाए जाने पर दुकानों के मालिकों व निर्माता कंपनीयो पर औषधि एवं प्रसाधन समाग्री अधिनियम 1940 के तहत कार्यवाही किया जाइएगा। निरीक्षण के समय सभी कॉस्मेटिक दुकानों के प्रोपाइटर को पक्के बिल में सामान खरीदने के निर्देश दिया गया। औषधि विभाग द्वारा नकली कॉस्मेटिक उत्पाद पर सतत निगरानी रखा जा रहा है जिसके लिए निरंतर नमूना जांच जिला में किया जायेगा। निरीक्षण मे किशोर ठाकुर औषधि निरीक्षण महेन्द्र साहू व ईश्वर यादव पुलिस आरक्षक शामिल थे।

जलाशय जल भराव में वृद्धि

बलौदाबाजार:-दो दिनों से जिले में अच्छी बारिश होने से जलाशय जल भराव में वृद्धि हुई है। जिले की सिंचाई जलाशयों में आज दिनांक तक औसत 30 प्रतिशत जलभराव हुआ है। जिसमें बलार जलाशय में 24 प्रतिशत एवं साबर और चरौदा जलाशय में सौ-सौ फ़ीसदी जल भराव हो चुका है। इसके साथ मुख्य रूप से मखुरहा में 85, देवरीडीह 69,बैजनाथ 67,कसडोल एवं हटोद 48-48 बालसमुंद जलाशय में 35 प्रतिशत जलभराव हुआ है। उक्त जानकारी जल संसाधन विभाग से प्राप्त हुई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़