महासमुंद। पेपर बैग प्रतियोगिता के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भविष्य की पहल “आस्था वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी महासमुंद” के नेतृत्व में आदिवासी बालिका छात्रावास, महासमुंद में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु पेपर बैग निर्माण प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का प्रमुख उद्देश्य छात्राओं को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के प्रति सजग करना तथा उन्हें पर्यावरण के अनुकूल विकल्प, जैसे कि पेपर बैग के निर्माण और उपयोग के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिभागियों को पेपर बैग की महत्ता, उसकी आवश्यकता और प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। इसके बाद छात्राओं को छह समूहों में बाँटकर उन्हें पेपर बैग बनाना सिखाया गया और फिर उसी पर आधारित प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को स्मृति स्वरूप पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन निरंजना चंद्राकर ने किया, वहीं अधीक्षिका रितु चंद्राकर ने
आभार व्यक्त किया। साथ ही, तारिणी चंद्राकर एवं उत्तरा विदानी ने पर्यावरण संरक्षण,
प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और स्वनिर्मित पेपर बैग की उपयोगिता पर बालिकाओं को जागरूक किया।
अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और यह संदेश दिया गया कि
छोटे-छोटे कदम भी बड़े सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659