महासमुंद। पीएएससी-2024 के परिणामों में नवकिरण अकादमी के छात्रों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। विभिन्न पदों पर चयनित इन युवा अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाने और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु मंगलवार को कलेक्टर विनय लंगेह ने उनसे मुलाकात कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने चयनित अभ्यर्थियों को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पूरे जिले का सम्मान है। उन्होंने उनके अभिभावकों का भी सम्मान कर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा।
कलेक्टर ने चयनित युवाओं से उनकी तैयारी, संघर्ष और आगे की जिम्मेदारियों पर सार्थक चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में युवाओं की मदद के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहा है। इसी पहल के तहत संचालित नवकिरण कोचिंग से अब तक सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभ मिला है और हजारों को दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। लक्ष्य यह है कि जिले के हर गांव से नई प्रतिभाएं निकलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाएं।
चार छात्रों का हुआ चयन
पीएएससी-2024 में जिले के कुल चार छात्रों का चयन हुआ है। इनमें नवकिरण अकादमी से साक्षात्कार में शामिल प्रमिला माण्डले और ओजस्वी कुमार पटेल के साथ हिमांशु देवांगन तथा प्रशांत भारते भी इंटरव्यू तक पहुंचे थे। अंतिम चयन में प्रमिला माण्डले राज्य वाणिज्य कर निरीक्षक और ओजस्वी कुमार पटेल राज्य सहकारी निरीक्षक पद पर चयनित हुए हैं।
इसके अलावा वर्ष 2025-26 की अन्य प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं में दो और युवाओं ने सफलता हासिल की है। इनमें सिमरन कौर चावला का चयन चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) और भूपेन्द्र कुमार पटेल का चयन भारतीय रेलवे, बिलासपुर ज़ोन में जूनियर इंजीनियर पद पर हुआ है।
पीएएससी-2024 में नवकिरण अकादमी के छात्रों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
कलेक्टर ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और निरंतर समर्पण का नतीजा है। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य यहीं तक सीमित नहीं है, बल्कि सिविल सेवा परीक्षा तक पहुंचने का प्रयास जारी रखना चाहिए। सफलता के मंत्र साझा करते हुए उन्होंने नियमित अध्ययन, समसामयिक घटनाओं पर दृष्टि और विषय पर मजबूत पकड़ को आवश्यक बताया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे और नवकिरण अकादमी के संचालक बसंत साव भी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659





































