Home छत्तीसगढ़ पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा – 2022 प्रवर्गवार अंतरिम चयन व प्रतीक्षा सूची...

पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा – 2022 प्रवर्गवार अंतरिम चयन व प्रतीक्षा सूची जारी

दस्तावेज सत्यापन 26 अगस्त को

जिला के सभी नगरीय क्षेत्र में धारा 144 लागू, कलेक्टर ने किया आदेश जारी
file foto

Mahasamund:- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित पटवारी Patwari  प्रशिक्षण चयन परीक्षा वर्ष 2022 की परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची अनुसार जिले के 10 रिक्त पटवारी पदों की पूर्ति हेतु प्रवर्गवार अंतरिम चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है।

नपाध्यक्ष राशि ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल का किया गठन ,7 पार्षद बने सभापति

जिला कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसे जिले की बेवसाईड https://mahasamund.gov.in में अपलोड किया गया है तथा कलेक्टर कार्यालय एवं सभी तहसीलों के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

राज्य के 422 स्कूलों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना:-CM भूपेश

इसके लिए शैक्षणिक अर्हता, कम्प्यूटर अर्हता, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं रोजगार पंजीयन सहित विज्ञापन में अर्हता संबंधी शर्तों के परीक्षण एवं सत्यापन हेतु जिला चयन समिति पटवारी Patwari प्रशिक्षण चयन परीक्षा – 2022 के समक्ष उपरोक्त वांछित मूल प्रमाण पत्रों के परीक्षण एवं सत्यापन के लिए 26 अगस्त 2022 को अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज एवं 01 स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ कार्यालय कलेक्टर महासमुन्द के कक्ष क्रमांक 20 में प्रातः 10।30 बजे से विज्ञापित अर्हता एवं शर्तों के परीक्षण व सत्यापन हेतु स्वयं उपस्थित होना है।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द