Home छत्तीसगढ़ प्रशिक्षण केंद्र से हो रहा है पटेवा थाना का संचालन-डॉ. चोपड़ा

प्रशिक्षण केंद्र से हो रहा है पटेवा थाना का संचालन-डॉ. चोपड़ा

डॉ. चोपड़ा ने इसे प्रशासन के नियमों की खुली अनदेखी और एक गंभीर लापरवाही करार दिया है।

प्रशिक्षण केंद्र से हो रहा है पटेवा थाना का संचालन-डॉ. चोपड़ा

महासमुंद। जिले के पटेवा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बड़ा सवाल उठ गया है। पूर्व विधायक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा ने खुलासा किया है कि पटेवा थाना पिछले एक महीने से बिना नियमित थाना प्रभारी (टीआई) के संचालन में है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान टीआई शासन के आदेशानुसार चंदखुरी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण हेतु गए हैं, लेकिन उन्होंने विधिवत रूप से किसी अधिकारी को थाने का चार्ज हस्तांतरित नहीं किया है। डॉ. चोपड़ा का कहना है कि टीआई प्रशिक्षण केंद्र से ही थाने का संचालन कर रहे हैं, जो नियमों की खुली अवहेलना और प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण है।

प्रशिक्षण केंद्र से हो रहा है पटेवा थाना का संचालन-डॉ. चोपड़ा

जारी विज्ञप्ति में डॉ. चोपड़ा ने कहा कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार टीआई की रवानगी पूरी प्रक्रिया के साथ हुई थी, इसके बावजूद उन्होंने किसी अधीनस्थ अधिकारी को जिम्मेदारी नहीं सौंपी। उन्होंने कहा, “यह प्रदेश का संभवतः पहला मामला होगा जहां कोई थाना प्रभारी एक महीने से प्रशिक्षण केंद्र में रहकर अपने थाने का संचालन कर रहा है।” डॉ. चोपड़ा ने इसे अधिकारियों की मनमानी और अनुशासनहीनता का गंभीर उदाहरण बताया।

पूर्व विधायक ने कहा कि इस स्थिति से क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। थाने में टीआई की अनुपस्थिति के कारण शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है और नागरिकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस स्थिति को सुधारा नहीं गया, तो पटेवा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है।

डॉ. चोपड़ा ने इसे शासन की साख पर आंच पहुंचाने वाला मामला बताया और कहा कि वे शीघ्र ही इस विषय पर प्रदेश के गृह मंत्री से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराएंगे। साथ ही उन्होंने मांग की कि पटेवा थाने में तुरंत एक जिम्मेदार टीआई की नियुक्ति की जाए और नियमों की अनदेखी करने वाले वर्तमान थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़