Home छत्तीसगढ़ 46 अस्थाई पटाखा दुकान के लिए निकाली गई ड्रा

46 अस्थाई पटाखा दुकान के लिए निकाली गई ड्रा

पालिका अध्यक्ष ने सभी व्यवसायियों को अपने हाथों ड्रा निकालने कहा

महासमुंद. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए पटाखा व्यवसायियों को राहत देने का निर्णय लेते हुए दुकानों की नीलामी की बजाए ड्रा के माध्यम से स्थल आबंटन किया गया. पालिका अध्यक्ष ने एक मुश्त 1500 रुपए में ही पटाखा दुकान देने का निर्णय लिया. वहीं सभी व्यवसायियों ने पालिका अध्यक्ष के इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया.

दीपावली के पहले नगर पालिका परिषद द्वारा हर साल पटाखा दुकान के लिए हाईस्कूल मैदान में स्थल आबंटन प्रक्रिया अपनाई जाती है. लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के कारण आम लोगों से लेकर व्यवसायी तक आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने पटाखा व्यवसायी को राहत देने का निर्णय लेते हुए स्थल का नीलामी कराने की बजाए ड्रा से 46 दुकानों का आबंटन किया गया.

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू

Fire shop draw

7 नवंबर को IIT दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पालिका अध्यक्ष ने ड्रा के दौरान कहा कि अब पटाखा व्यवसायी को सिर्फ 1500 रुपए देना होगा. उन्होंने कहा हर साल दुकान नीलामी में उंची बोली लगाई जाती थी. लेकिन अब हालात पहले जैसी नहीं है. पालिका अध्यक्ष ने कहा 5-6 महीने का लॉक डाउन से सभी की माली हालत खराब है. ऐसे में नगर पालिका परिषद की मूलभूत सुविधाओं के साथ सभी पार्षदों की जिम्मेदारी है कि लोगों की स्थिति को समझे. इस लिए सभी ने मिलकर निर्णय लिया है कि नीलामी न करा कर कम राशि में पटाखा दुकानों का आबंटन ड्रा से करने विचार किया गया.

बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान है अभी भी जारी

इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने सभी व्यवसायियों के हाथों ड्रा निकालने कहा गया. इस अवसर पर सभापति राजेन्द्र चंद्राकर, पार्षद अमन चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर, पूर्व पार्षद कपिल साहू, संतोष वर्मा, गोलू मदनकार, पंकज साहू, लक्की सिंग, राजस्व प्रभारी देवकुमार निर्मलकर, व्यवसायी सहित पालिका कर्मचारीगण उपस्थित थे.

मिलावटखोरी को बनाया जाएगा “संज्ञेय अपराध” शिवराज सरकार का फैसला

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com