Home छत्तीसगढ़ परसवानी सब स्टेशन में 160 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू

परसवानी सब स्टेशन में 160 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू

संसदीय सचिव ने क्षेत्र में बिजली समस्याओं को दुरूस्त करने अफसरों की ली बैठक

जनहित में विद्युत सुरक्षा निधि आधा करने के फैसले पर CM का आभार-राशि
fail foto

महासमुंद- परसवानी सब स्टेशन में 160 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की विशेष पहल से स्थापित होने वाले इस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर से लोडिंग की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। आज शनिवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बिजली विभाग के अफसरों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में परसवानी सब स्टेशन में 160 एमवीए के ट्रांसफार्मर स्थापना को लेकर जानकारी ली।

परसवानी सब स्टेशन में 160 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू

जिस पर अधिकारियों ने बताया कि परसवानी सब स्टेशन में 160 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू हो गया है। एक से डेढ़ महीने में काम पूरा हो जाएगा। फिलहाल यहां 160 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई हो रही है। लेकिन लोड बढ़ने से यहां एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की ओर संसदीय सचिव चंद्राकर ने ध्यान आकर्षित कराया था।

एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। तीन ट्रांसफार्मर होने से बिजली व्यवस्था दुरूस्त होने के साथ ही ओवर लोड की समस्या दूर हो सकेगी। इसके अलावा संसदीय सचिव ने क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख रूप से कार्यपालन यंत्री आरके बासकर, कार्यपालन यंत्री पिथौरा एमएल साहू, सहायक यंत्री पीआर वर्मा, सहायक यंत्री शहर सूर्यकांत लांझी, नेहरुलाल पटेल, कनिष्ठ यंत्री आशुतोष राम, ब्रजेश धुर्वे, विकास कुंजाम मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/