Home छत्तीसगढ़ पंजीयन कार्यालय मार्च में अवकाश के दिनों में भी खुलेगे

पंजीयन कार्यालय मार्च में अवकाश के दिनों में भी खुलेगे

महानिरीक्षक पंजीयन ने सभी कलेक्टरों को जारी किया पत्र Inspector General of Registration issued letter to all collectors

06 अक्टूबर को होगी प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा
file foto

रायपुर-वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम माह मार्च में अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय registration office चालू रहेंगे और पंजीयन कार्य किया जाएगा। महानिरीक्षक पंजीयन Inspector General of Registration, छत्तीसगढ़ ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र जारी किया है।

इस बजट में एक बार फिर साबित हो गया कि भुपेश है तो भरोसा है-तारेश

पत्र में कहा गया है कि वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग स्टाम्प शुल्क के रूप में शासकीय राजस्व संग्रहण करने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है। वित्तीय वर्ष 2021-22 का अंतिम माह पूर्ण होने में कुछ ही दिन शेष है। 13 मार्च 2022 शनिवार, 13 मार्च 2022 रविवार, 26 मार्च 2022 शनिवार, 27 मार्च 2022 रविवार एवं 28 मार्च 2022 सोमवार को भक्त माता कर्मा जंयती को शासकीय अवकाश घोषित है।

मामा ने भांजे से एक लाख दस हजार रुपए लुटे मामा सहित 03 आरोपी हुए गिरफ्तार

उक्त अवकाश के दिनों में दस्तवेजों का पंजीयन कार्य प्रभावित होने के कारण, राजस्व संग्रहण भी स्वाभाविक रूप से प्रभावित होगा। अतः जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए उक्त अवकाश के दिनों में भी पंजयीन कार्यालय चालू रखा जाए, नियमित पंजीयन कार्य कराये जाएं।

पुलिस क्राइम ब्रांच का नकली अधिकारी बनकर लूटपाट के मामले में एक गिरफ्तार

अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय registration office , दस्तावेजों के पंजीयन के लिए खोले जाने के संबंध में, स्टाम्प की आपूर्ति बनाए रखने तथा बैंकों में 31 मार्च 2022 तक शासकीय लेनदेन को जारी रखने के लिए जिला पंजीयक, कोषालय अधिकारी एवं भारतीय स्टेट बैंक के संबंधित अधिकारियों को यथोचित निर्देश प्रसारित किए जाएं।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द