Home छत्तीसगढ़ पंज प्यारों का पुष्पवर्षा से स्वागत,गुरुग्रंथ साहिब को श्रद्धापूर्वक किया नमन ...

पंज प्यारों का पुष्पवर्षा से स्वागत,गुरुग्रंथ साहिब को श्रद्धापूर्वक किया नमन नपाध्यक्ष ने

महासमुंद। सिख संत शिरोमणि गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर में पंज प्यारों की अगुवाई में निकली गुरुग्रंथ साहिब की भव्य शोभायात्रा का नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने भीमराव अंबेडकर चौक में पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। इस पावन मौके पर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर सहित युवाओं ने पंज प्यारों को फूलमाला पहनाकर दूध पिलाया।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने पंज प्यारों को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया, और गुरुग्रंथ साहिब को श्रद्धापूर्वक नमन किया और सिख समाज को प्रकाशपर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने शोभायात्रा में शामिल समाज़ जनों के लिए बिस्किट और चाय की व्यवस्था की गई।

कोरोना के योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए वायुसेना ने हवाई सलामी के जरिए की पुष्पवर्षा

पंज प्यारों का पुष्पवर्षा से स्वागत,गुरुग्रंथ साहिब को श्रद्धापूर्वक किया नमन  नपाध्यक्ष ने

‘हमर लैब’ का हुआ शुभारंभ लैब में 114 प्रकार की जांच सुविधा होगी उपलब्ध

इस अवसर पर भाऊराम साहू, संतोष वर्मा, मुन्ना देवार, कपिल साहू, शैलेन्द्र स्वामी, नरेश नायक, राजू बाघमारे, गोपी

कन्नौजे, विनोद साहू, नंदू जलक्षत्री, सरपंच यशवंत साहू, दिनेश रूपरेला, विक्की महानंद, दीपक चंद्राकर, गोपाल सोना,

नीरज चंद्राकर, धीरज सिन्हा, आलोक वर्मा, राजेश नायक, सूर्य प्रताप सिंह, पराग शर्मा, रवि राठी, मयंक वर्मा, सन्नी

चंद्राकर, इरफान भाठी, राकेश मदनकार, भगत साहू, राजू कौशिक, हनी, मदन जोशी सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/