महासमुंद- कोविड-19 की रोकथाम और लोगों की स्वास्थ्य सेवा करते-करते मितानिन भाग्यवती डड़सेना Bhagyavati Ddsena का निधन होने के उपरान्त कोविड से लड़ रहे और अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के निधन पर 50 लाख रुपए का बीमा कवर की राशि ग्राम पलसापाली निवासी उसके पति पूरन सिंह डड़सेना Puran Singh Dadsena को दिया गया व् उनका कोरोना योद्धा Corona Warrior की तरह सम्मान कलेक्टर सिंह ने किया।
पिछले 15 वर्षों से पलसापाली में मितानिन का कार्य करने वाली भाग्यवती डड़सेना Bhagyavati Ddsena वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमित होने वाले और जान गंवाने वालों का ऑकड़ा जब तेजी से बढ़ रहा था। ऐसे समय में वह लोगों को घर-घर जाकर जागरूक और वैक्सीनेशन का काम पूरी ईमानदारी के साथ कर रही थी।
कोरोना मरीजों के लिए रोल मॉडल बने एसडीएम,चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ
रन फॉर सीजी प्राइड को लेकर लोगों में दिखाई दिया अभूतपूर्व उत्साह
कोविड-19 की रोकथाम और लोगों की स्वास्थ्य सेवा करते-करते उसे कोरोना संक्रमण ने अपने चपेट में ले लिया। इलाज के दौरान कोरोना से लड़ते-लड़ते राजधानी रायपुर के एम्स में 15 जून 2021 को उनकी मृत्यु हो गयी। । इस घटना के बाद उनके पति पूरन सिंह डड़सेना Puran Singh Dadsena न टूटे और न ही हार मानी। वे भी लोगों को इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह शामिल रहे और लोगों को सजग, सतर्क एवं जागरूक करने में लगे रहे।
कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जनदर्शन में जिला अधिकारियों से भरे हॉल में उनके इस साहस, जुझारू और लोगों की मदद करने के लिए कोरोना योद्धा Corona Warrior की तरह उनका सम्मान किया। इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, डीपीएम रोहित वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/