Home छत्तीसगढ़ पलारी परियोजना में आंगनबाड़ियों में रिक्त 52 पदों पर भरती, 31 मार्च...

पलारी परियोजना में आंगनबाड़ियों में रिक्त 52 पदों पर भरती, 31 मार्च तक आवेदन

tarmistri paper

बलौदाबाजार -महिला एवं बाल विकास विभाग की पलारी परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ीयों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के 52 रिक्त पदों पर भरती के लिए 31 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 12 और सहायिका के 40 पद शामिल हैं। आंगनबाड़ीयों में सहायिका के शहरी क्षेत्रों में 5 और ग्रामीण क्षेत्रों में 35 पद रिक्तियां हैं।

जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद

परियोजना अधिकारी पलारी ने बताया कि विकासखण्ड के ग्राम छेरकाडीह (छेरिया) सकरी (प) टीला, परसवानी,देवसुन्द्रा, सकरी (स) कुकदा, गातापार, सैहा, छेरकाडीह (जारा) सुन्द्रावन, बांसबिनौरी में आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिक के रिक्त पदों में ठेलकी, औरासी आंगनबाड़ी केन्द्र एक एवं दो , परसवानी, सुन्द्रावन आंगनबाड़ी केन्द्र तीन एवं चार, जुनवानी (गिधपुरी) मलपुरी, मोहगांव, केशला क्रमांक एक एवं तीन, दतरेंगी, छेरकाडीह(जारा) पत्थरचुआं, फुण्डरडीह कोदबा, गिधपुरी क्रमांक 1 एवं दो, गिर्रा, कोसमंदा, नवागांव, बैजखपरी में दो पद, फुण्डरडीह, गातापार, गाड़ाभाठा, मल्लीन, मुसवाडीह, जर्वे, देवांगांव, बिनौरी, जारा, खैरा,दतान ख एवं लरिया शामिल हैं।

सिरपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलाई जाए मान्यता – नागार्जुन सुरई ससाई

पलारी नगर पंचायत क्षेत्र के पांच आंगनबाड़ी सहायिका में वार्ड क्रमांक 3, वार्ड 10, वार्ड 12 एवं वार्ड 15 में दो पद के लिए भरती की जायेगी। आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय पलारी में 31 मार्च तक केवल पंजीकृत डाक अथवा कुरियर से स्वीकार किये जाएंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/