Home खेल डेनमार्क ओपन में पहले दौर के मुक़ाबले में लक्ष्य सेन ने की...

डेनमार्क ओपन में पहले दौर के मुक़ाबले में लक्ष्य सेन ने की जीत हासिल

Lakshya Sen
फ़ाइल् फोटो

डेनमार्क ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार से हो गई है. पहले दिन भारतीय युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले दौर के मुक़ाबले में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को 21-9, 21-15 के सीधे गेम में शिकस्त दी.

SC ने कृषि संबंधी कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र से मांगा जवाब

लक्ष्य सेन ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम को 21-9 से जीत लिया. इसके बाद उन्होंने दूसरे गेम को थोड़े संघर्ष के बाद 21-15 से अपने नाम किया. ये सेन की पोपोव के ख़िलाफ़ कुल तीसरी जीत रही. दोनों के बीच इससे पहले अब तक 3 मैच हुए थे, जहां लक्ष्य ने 2 बार जीत हासिल की, वहीं एक बार बाज़ी पोपोव के हाथ लगी.

रायपुर में अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने CAIT ने सांसद सोनी को सौपा ज्ञापन

लक्ष्य पिछले साल हुई सारलोरलक्स ओपन में विजेता भी रह चुके हैं. लक्ष्य ने पिछले साल पांच खिताब अपने नाम किए थे, जिसमें बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 के शीर्ष टूर्नामेंट भी शामिल था.

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com