Home Blog Page 97

मौसम में नमी,सभी धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव संबंधित निर्देश जारी

मौसम में नमी,सभी धान खरीदी केंद्रों में बारिश से बचाव संबंधित निर्देश जारी
Token photo

Baloudabajar :- मौसम में नमी एवं संभावित बारिश को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने आज पत्र जारी कर सभी धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसके तहत सभी केंद्रों में कवर कैंप रखने कहा गया है। साथ ही उन्होंने दो टूक कहा है की बारिश से धान भीगा तो सीधा कार्रवाई खरीदी केंद्र प्रभारी पर होगा। उसके लिए जिम्मेदार स्वयं होगा।

छोटी आर्थिक मदद लोगों के लिए साबित हो रही है बड़े काम की

शीत लहर में हाइपोथर्मिया का खतरा,सावधानी रख कर करें बचाव-CMHO

उन्होंने कहा कि किसान सुबह सुबह धान बेचने आते है तो उनके लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए। अभी एकाएक तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है जिससे जिले में ठंड बढ़ गयी है। इसके साथ ही सभी एसडीएम, जनपद सीईओ,सहकारिता,बैंक,खाद्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण कर कार्यालय को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिए है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

छोटी आर्थिक मदद लोगों के लिए साबित हो रही है बड़े काम की

छोटी आर्थिक मदद लोगों के लिए साबित हो रही है बड़े काम की

Indour;- छोटी-छोटी आर्थिक मदद लोगों के लिए बड़े काम की साबित हो रही है। जनसुनवाई में जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इंदौर जिले में हर मंगलवार जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी सहित अन्य अधिकारी जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। किसी को मकान, किसी को वाहन तो किसी को तात्कालिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए रेडक्रॉस से छोटी-छोटी आर्थिक मदद भी की जा रही है।

आयुषी की पढ़ाई होगी पूरी

इंदौर में मंगलवार को संपन्न हुयी जनसुनवाई में एलआईजी कालोनी में रहने वाली आयुषी नागर पहुंची। उसने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा को अपनी समस्या बतायी और कहा कि मेरे पिताजी का स्वर्गवास लगभग 10-12 वर्ष पूर्व हो गया, मैं अपने बड़े पिताजी के साथ रह रही थी। बड़े पिताजी की चाय की दुकान थी। पिछले कुछ समय से उनकी चाय की दुकान बंद हो गयी। उनके सामने आर्थिक संकट आ गया। मैं बी.काम. के अंतिम वर्ष की छात्रा हूं।

सहरानीय पहल- 12वीं के स्टेट टॉपर को इंजीनियरिंग करने छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी आर्थिक मदद

छोटी आर्थिक मदद लोगों के लिए साबित हो रही है बड़े काम की

वाद विवाद प्रतियोगता मे महिला आरक्षक तरूणलता मिश्रा रही विजेता

अभी हमारे पास फीस भरने के पैसे नहीं है। मेरी पढ़ाई रूक जाएगी अगर फीस नहीं जमा करूंगी तो। कलेक्टर ने गंभीरता से उसकी समस्या को सुनकर तुरंत ही 15 हजार की राशि स्वीकृत की और कहा कि अपनी पढ़ाई जारी रखो। अंतिम वर्ष की परीक्षा देने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करो और आगे बढ़ो। यह छात्रा खुश होकर अपने घर की ओर रवाना हुयी।

इसी तरह की सहायता सुखलिया निवासी मिनाक्षी वानखेड़े को भी दी गयी। इसे पांच हजार रूपये की सहायता उसके पुत्र के इलाज के लिए स्वीकृत की गयी। जयश्री नगर में रहने वाली सीमा आचार्य तथा लक्ष्मी सिसोदिया को भी पांच-पांच हजार रूपये मंजूर किए गए।

निराकरण के लिए लगेंगे शिविर

जनसुनवाई में प्रत्येक मंगलवार शिक्षा विभाग से संबंधित कर्मचारियों और शिक्षकों के पेंशन के प्रकरण लंबित होने की समस्याएं आ रही हैं। इसके देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कोषालय, पेंशन कार्यालय तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षा विभाग से संबंधित कर्मचारियों और शिक्षकों के पेंशन प्रकरण त्वरित निराकरण के लिए शिविर लगाए जाए। इन शिविरों में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी प्रकरण पेंशन से लंबित नहीं रहे। शिविर के पश्चात अगर एक भी प्रकरण लंबित पाया जाता है तो संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

वाद विवाद प्रतियोगता मे महिला आरक्षक तरूणलता मिश्रा रही विजेता

वाद विवाद प्रतियोगता मे महिला आरक्षक तरूणलता मिश्रा रही विजेता

Mahasamund:-पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में विभाग द्वारा मानव अधिकारों के प्रति बेहतर जागरूकता के लिए राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगता का 2023 का किया गया आयोजन।इस आयोजन मे छत्तीसगढ राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 13 प्रतिभागी हुये शामिल। जिसमे बिलासपुर की प्रतिभागी महिला आरक्षक तरूणलता मिश्रा रही विजेता।

बताया विस्तार से 

मुख्य अतिथि जिला महासमुन्द कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, डी.एफ.ओ. पंकज कुमार राजपूत तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय संविधान में आम नागरिक को प्राप्त मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, निती निर्देशक तत्व एवं मानव अधिकार के बारे में विस्तार से बताया।

कलेक्टर ने उद्बोधन में राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में आये प्रतिभागीयों को शुभकामनाये दी एवं मानव अधिकार के विषय में प्रकाश डाला गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक के उद्बोधन में मानव अधिकार के प्रति जागरूक रहने एवं पुलिस के साथ मानव अधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा डी.एफ.ओ. पंकज कुमार राजपूत के द्वारा भी मानव अधिकार के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।

गाँव मे जा कर लोगों को कानून के प्रति जागरूक कर रहे न्यायाधीश व वकील

वाद विवाद प्रतियोगता मे महिला आरक्षक तरूणलता मिश्रा रही विजेता

14 प्रतिभागी हुए शामिल

इस प्रतियोगिता मे राज्य के 13 प्रतिभागी प्रतियोगता में शामिल हुये। एक प्रतियोगी आरक्षक निर्मण बडा जिला जशपुर से विडियों काॅलिंग के माध्यम से व प्रतियोगिता मे कुल 14 प्रतिभागी शामिल हुये। प्रतियोगिता पश्चात् निर्णायक मण्डल के सदस्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य के प्रध्यापक निलम अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी एस. चद्रसेन, जिला लोक अभियोजक भुपेन्द्र चन्द्राकर के द्वारा महिला आरक्षक तरूणलता मिश्रा जिला बिलासपुर को विजेता घोषित किया गया

उन्हे प्रथम स्थन कि रनिंग ट्राॅफी तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानिक किया गया। शेष समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया तत् पश्चात् पुलिस अधीक्षक के द्वारा आमंत्रित अतिथियों एवं निर्णायकगण का भी प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता श्याम बालाजी बी.एड. काॅलेज के छात्र/छात्राए भी  उपस्थित रहे ।

वाद विवाद प्रतियोगता कार्यक्रम का संचालन सरिता तिवारी तथा समापन अनुविभागीय अधिकारी (पु.) महासमुन्द मंजुलता बाज तथा आभार प्रदर्शन उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सुचारू रूपे से संचालन हेतु थाना महासमुन्द प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर, रक्षित निरीक्षक नितीश नायर, अशोक वैष्णव, नसीम उद्दीन, प्रवीण शुक्ला, भुपेन्द्र डडसेना, मिनेश ध्रुव, अन्नु भोई आदि उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

प्रदेश में महासमुंद जिला धान खरीदी, उठाव में प्रथम स्थान पर

समर्थन मूल्य में धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू किया जाए:-जुगनू चन्द्राकर
file foto

Mahasamund:- प्रदेश में महासमुंद जिला धान खरीदी, उठाव में प्रथम स्थान पर है, जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर अब तक 6,69,922 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।

डी.ओ.हुआ जारी

खरीदे गए धान के निराकरण के लिये जिले के राईस मिलर्स द्वारा अनुबंध निष्पादित करके कस्टम मिलिंग करने के लिये खरीदी केन्द्रों से 6,66,281 मीट्रिक टन धान का उठाव करने का डी.ओ.जारी करा लिया गया है। जिसमें से 585880 मीट्रिक टन धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से कर लिया गया है।

रिटायर्ड शिक्षक से 01 लाख 30 हजार रुपए के उठाईगिरी मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश में महासमुंद जिला धान खरीदी, उठाव में प्रथम स्थान पर
file foto

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विपणन संघ द्वारा खरीदी केन्द्रों से संग्रहण केन्द्रों के लिये धान का परिवहन कराया जा रहा है व परिवहनकर्ता के माध्यम से धान का उठाव करने के लिये मिलर्स द्वारा प्रतिदिन तेजी से उठाव किया जा रहा है।

जाम होने की स्थिति निर्मित नहीं

महासमुंद जिला में धान खरीदी का कार्य 64 दिवस सफलतापूर्वक कर ली गई है। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 19 दिवस शेष है। जिले के किसी भी धान खरीदी केन्द्र में धान जाम होने की स्थिति निर्मित नहीं है।

जिला प्रशासन द्वारा राईस मिलर्स की बैंक गारंटी बढवाने तथा उनकी मिलिंग क्षमता अनुसार भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में शीघ्र चावल जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि मिलर्स धान उठाव हेतु ज्यादा से ज्यादा डी.ओ. जारी करवा सकें।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

शीत लहर में हाइपोथर्मिया का खतरा,सावधानी रख कर करें बचाव-CMHO

शीत लहर में हाइपोथर्मिया का खतरा,सावधानी रख कर करें बचाव-CMHO

Baloudabajar:-ठंड के मौसम के साथ ही प्रदेश में कई स्थलों पर शीत लहर का भी प्रकोप शुरू हो जाता है ऐसे में कई प्रकार के खतरे इससे हो सकते हैं जिसका बचाव करना बहुत जरूरी है। इस बारे में मौसम की जानकारी का बारीकी से पालन करें और जहां तक संभव हो शीत लहर के दौरान घर से बाहर रहने और यात्रा से बचना चाहिए।

इससे बचाव के लिए नियमित रूप से गर्म तरल पदार्थों का लगातार सेवन करते रहना चाहिए और यदि कंपकपी हो रही हो,उंगलियों में सफेद या पीलापन दिख रहा हो सुन्नता महसूस हो रही हो तो इससे बचाव के लिए किसी चिकित्सक से अवश्य संपर्क करना सही होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने आगे कहा की बच्चों एवं बुजुर्गों को इस मौसम में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है पूरी कोशिश करें कि स्वयं को गर्म रखें तथा ताजा भोजन का सेवन करें जिसमें फल सब्जियों सहित विटामिन सी का भी समावेश होना आवश्यक है।

बंद कमरे में न जलाए आग

शीत लहर के कारण लापरवाही करने पर शीतदंश या हाइपोथर्मिया जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है जिसमें शरीर के तापमान में कमी,कंपकपी, बोलने में कठिनाई, नींद ना आना,मांसपेशियों में अकड़न, भारी सांस लेना जैसे लक्षण प्रकट हो सकते हैं । कुछ मामलों में कमजोरी या व्यक्ति अचेत भी हो सकता है ऐसी स्थिति में तत्काल व्यक्ति को चिकित्सक से परामर्श कर अपना उपचार करवाने की आवश्यकता होती है। कभी-कभी कुछ लोग ठंड से बचने के लिए कोयला जलाकर आग सेंकते हैं परंतु इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, बंद कमरे में कभी भी कोयला जला कर यह सब नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस उत्पन्न होती है जो बहुत ज़हरीली है और लोगों की जान भी ले सकती है।

हाइपोथर्मिया मे ये करे उपाय

हाइपोथर्मिया की स्थिति में व्यक्ति को गर्म स्थान पर लिटाना चाहिए और उसके कपड़े बदल कर, उसके शरीर को कंबल, गर्म कपड़े,सूखी तौलिया या चादर से ढक दें शरीर का तापमान बढ़ाने में मदद करने के लिए गर्म पेय दिया जाना चाहिए। किसी भी हालत में शराब का सेवन सही नहीं है। शराब के सेवन से शरीर के तापमान में कमी हो जाती है जो रक्त वाहिकाओं को संकराकर देता है जिससे हाइपोथर्मिया का खतरा और बढ़ जाता है अगर कंपकपी ज्यादा बढ़ रही है तो तुरंत ही स्वयं को गर्म रखने का प्रयास करना सही होता है। अचेत अवस्था में व्यक्ति को कोई पेय पदार्थ न दें। शीतलहर से बचने हेतु सावधानी रखना सबसे सही और सटीक उपाय होता है।

अलाव जलाने के निर्देश

कलेक्टर ने सभी सीएमओ एवं सीईओ को दिए अलाव जलाने के निर्देश कलेक्टर रजत बंसल ने आज जिले के तापमान में अचानक गिरावट के चलते सभी संबंधित अधिकारियों को गावों एवं शहरों के प्रमुख चौक चौराहो में अलाव जलाने के निर्देश दिए है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

रिटायर्ड शिक्षक से 01 लाख 30 हजार रुपए के उठाईगिरी मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

रिटायर्ड शिक्षक से 01 लाख 30 हजार रुपए के उठाईगिरी मामले मे 02 गिरफ्तार

Mahasamund:- भंवरपुर में एक रिटायर्ड शिक्षक से करीब एक लाख तीस हजार रुपए का उठाईगीरी करने वाला  02 आरोपी गिरफ्तार चौकी भवंरपुर एवं सायबर सेल ने 06 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है । आरोपीगण के खिलाफ चौकी भवंरपुर में पंजीबद्ध अपराध पर कार्यवाही की जा रही है। इस घटना मे एक अपचारी बालक भी संलिप्त है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

रिटायर्ड शिक्षक भुनेश्वर देवांगन पिता मनीराम देवांगन (87) भंवरपुर  02 जनवरी को  बैंक से जमा रूपयें को निकालने गया था। बैंक से 1,29,500 रूपयें निकालकर रूपयें को काले रंग के हेण्ड बैग में रखकर फल खरीदने फल ठेला गया, फल खरीदर कर वापस लौटते  समय मोटर सायकल से एक व्यक्ति पीछे-पीछे आया और मोटर सायकल को खड़ाकर उससे बोला कि आपके शर्ट में चिड़िया गंदगी कर दिया, चलो धो देता हॅॅू,रिटायर्ड शिक्षक के द्वारा मना करने के बाद भी आरोपी जिद करते हुये नास्ते ठेले में ले गया और मग में पानी दे दिया, उसने रूपये से भरा बैग को नाश्ता टेबल में रख कर अपनी शर्ट को धोने लगा। शर्ट धोने के बाद पीछे बैग को देखा तो वह नही था अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था।

वाहन चालक से लूट के दो आरोपियों 12 घंटे में गिरफ्तार सिंघोड़ा टीआई ने की कार्यवाही

रिटायर्ड शिक्षक से 01 लाख 30 हजार रुपए के उठाईगिरी मामले मे 02 गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के चारो जिले में चलाया गया “ऑपरेशन गरुण” अभियान

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा चौकी प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने हेतु निर्देशित किया है। थाना व सायबर सेल की टीम संदिग्ध जो घटना के बाद मोटर सायकल को चालू कर भागने का प्रयास कर रहा था, उसे अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो अपना नाम लक्ष्मण गोंड़ पिता कृष्णा गोड़ उर्म शंकर लाल ( 24) बीके. बाहरा खल्लारी निवासी बताया जिसने इस घटना को अंजाम दिया।

अपचारी बालक भी शामिल

इस मामले मे एक अपचारी बालक भी शामिल था,जिसका पिता पूर्व में उठाईगिरी के प्रकरणों जेल जा चुका है। अपचारी बालक अपने दोस्त के घर संतोषी नगर भीमखोज में पीछा हुआ है। जहाॅ टीम द्वारा पकड़ा और उनके पास से चोरी के रकम 1,00,000 रूपयें को बरामद किया। आरोपियों द्वारा रिटायर्ड शिक्षक से 1,29,500 रूपयें चोरी के पैसे को आपस में बटवार कर 29,500 रूपयें को लक्ष्मण गोंड़ एवं 1,00,000 रूपयें को अपचारी बालक रखा हुआ था,जिसे जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में चौकी भवंरपुर प्रभारी योगेश कुमार सोनी, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,राजेन्द्र व्यव्हार, हेमंत नायक, संतोष सवंरा, चम्पलेश ठाकुर, त्रिनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, गोपाल साहू, गोविंद प्रधान, जलेंद्र देवांगन द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

शहर विकास की मांगों को लेकर नपाध्यक्ष व पार्षदों ने की कलेक्टर से मुलाकात

शहर विकास की मांगों को लेकर नपाध्यक्ष व पार्षदों ने की कलेक्टर से मुलाकात

Mahasamund:- नागरिकों को बेहतर शहर और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग सहित पार्षदों ने कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर से मुलाकात की और विकास कार्यों से जुड़े एक मांग पत्र सौंपा है।

छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

शहर विकास की मांगों को लेकर नपाध्यक्ष व पार्षदों ने की कलेक्टर से मुलाकात

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के चारो जिले में चलाया गया “ऑपरेशन गरुण” अभियान

इस दौरान नपाध्यक्ष महिलांग ने बताया कि, राशि के अभाव में नगर पालिका के कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नही दिया गया। उन्होंने बताया कि हर साल शासन ग्रीष्मकालीन जल प्रदाय के लिए 20 लाख रुपए नगर पालिका को दिया जाता है लेकिन पिछले सत्र में नगर पालिका को वो राशि नही मिली है।

नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर में उषा निगम का हुआ सम्मान

नपाध्यक्ष बताया कि बस स्टैंड के पीछे स्थित दुकानों का आबंटन भी रूकी हुई है। इसके अलावा राशि के अभाव में चौपाटी, मंगल भवन में बिजली वायरिंग, लाइट कार्य नही हो पाया है। वही लंबे समय से शंकराचार्य भवन जीर्णोद्धार रंगरोगन नही किया जा सका है। जिस पर कलेक्टर ने शहर विकास कार्यों के लिए राशि दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर पार्षद पवन पटेल हफीज़ कुरैशी और मंगेश टांकसाले मौजूद थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

शहर के ट्रैफिक सिग्नलों मे लगा साउंड सिस्टम

शहर के ट्रैफिक सिग्नलों मे लगा साउंड सिस्टम

Mahasamund :-शहर के ट्रैफिक सिग्नलों में खड़े रहने वाले लोगों को खुशनुमा माहौल देने के लिए नगर पालिका द्वारा साउंड सिस्टम लगाया गया है। जिसका आज नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने उपाध्यक्ष सहित पार्षदों की मौजूदगी में शुभारंभ किया है।

छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग द्वारा ट्रैफिक सिग्नलों पर रूकने वाले लोगों बोरियत महसूस न हो साथ ही स्ट्रेस फ्री रखने के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है। इस साउंड सिस्टम में गीत संगीत के अलावा पब्लिक एनाउंस मेट किया जाएगा।

आरक्षण विधेयक को लेकर राजधानी मे जंगी रैली तीन जनवरी को

शहर के ट्रैफिक सिग्नलों मे लगा साउंड सिस्टम

शुभारंभ अवसर पर उपाध्यक्ष व सभापति कृष्णा चंद्राकर, पवन पटेल, हफीज़ कुरैशी, डमरूधर मांझी, राहुल चंद्राकर, मुन्ना देवार, मंगेश टांकसाले, पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, रंजीत सिंह मक्कड़, रूपेश महिलांग, सतनाम सिंह मल्होत्रा, दिलीप कश्यप, दिलीप चंद्राकर, जितेन्द्र महंती, नौशाद बक्श, सेवाराम शर्मा, धनेन्द्र चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Mahasamund:-छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण संघ से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री के नाम एसडीएम और परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वही प्रदेश स्तरीय रायपुर में पांच दिवसीय महापड़ाव में शामिल होंगे।

28 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल

बागबाहरा ब्लाक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने छह सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम और महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को सौंपा है। जिसमें कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में चरणबद्ध तरीके से विरोध जताते हुए 23 जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक महापड़ाव में शामिल होने की जानकारी दी है। इसके बाद मांग पूरी नहीं होने पर 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

जिला अस्पताल में मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा सप्ताह के अंत तक

छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन यह बात कही गई है

सौंपे गए ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने तक सरकार द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में घोषित नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन और कलेक्टर दर पर वेतन तत्काल दिए जाने, आंगनबाड़ी सहायिकाओं को कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर शत प्रतिशत एवं कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति दिए जाने एवं विभागीय सेवा भर्ती नियम में संशोधन की जाने की मांग की है।

आरक्षण विधेयक को लेकर राजधानी मे जंगी रैली तीन जनवरी को

इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षक का दर्जा एवं वेतन दिए जाने, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समान काम का समान वेतन एवं फ्रैस कार्यकार्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर समाहित किए जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख रुपए एवं सहायिकाओं को 3 लाख रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त राशि दिए जाने और मासिक पेंशन, ग्रेज्यूटी व बीमा योजना लागू किए जाने तथा प्रदेश स्तर पर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए और पोषण ट्रेकर इसके अलावा जबतक अन्य कार्यों के लिए मोबाइल, नेट चार्ज नहीं दिया जाता तब तक मोबाइल पर कार्य करने दबाव नही दिए जाने मांग की है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला अस्पताल में मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा सप्ताह के अंत तक

जिला अस्पताल में मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा सप्ताह के अंत तक

Bloudabajar:- जिला अस्पताल मे मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा सप्ताह के अंत तक मिलेगी मरीजों इसके लिए  निजी अस्पताल या अन्य शहरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।

कलेक्टर रजत बंसल ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर आपातकालीन चिकित्सा विभाग में लग रहे बहुप्रतीक्षित सीटी स्कैन सुविधा की जानकारी ली। सालों इंतजार के बाद इस सेवा की शुरुआत होने पर अभी तक इसकी सेवा सरकारी अस्पताल में नहीं थी।

न्यूनतम शुल्क निर्धारित

यह सेवा शुरू होने से लोगों को राहत तो होगी ही इस लाभ के लिए न्यूनतम शुल्क भी निर्धारित कर दी गयी है। इसके तहत जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए मात्र 800 रुपये तथा बाहरी मरीजों के लिए 1500 शुल्क निर्धारित की गयी है। वर्तमान में अभी प्रायवेट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों में सीटी स्कैन कराने में करीब 3000 से 5,000 रुपए लिए जाते हैं।

कोरोनाकाल में सीटी स्कैन की कमी के कारण सैकड़ों लोगों को अधिक कीमत पर निजी हॉस्पिटलों से सिटी स्कैन कराना पड़ता था। हालांकि लंबे समय से उठ रही मांग और जरूरत को मद्देनजर शासन द्वारा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की अनुमति दी गई।

जर्मनी से आया मशीन

जिला अस्पताल के आपातकाल चिकिस्ता विभाग में लगाए गए सीटी स्कैन मशीन तथा संबंधित चिकित्सा उपकरणों की लागत 2 करोड़ 98 लाख रुपए है जो कि जर्मनी से मंगाया गया है। यह जिले में स्थापित पहला मशीन हैं। जिसका त्वरित लाभ मरीजों को मिलेगा।

जिला अस्पताल में मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा सप्ताह के अंत तक

क्या होता है सीटी स्कैन मशीन मे

सीटी स्कैन या कम्प्यूटराइज्ड टोमोग्राफी एक्स-रे का एक रूप होता है, जिसे कम्प्यूटराइज एक्सीयल टोमोग्राफी भी कहा जाता है। यह शरीर के अंगों के चित्र काे दिखाता है। अधिकतर सीटी स्कैन शरीर के विभिन्न अंगों से जुड़ी बीमारियों के लक्षणों का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से शरीर के विभिन्न भागों में नरम उतको, रक्त वाहिकाओं और हडि्डयों को दिखा सकते हैं। सिटी स्कैन मशीन में शरीर के अंदर के कई अंदरूनी भागों जैसे सिर, कंधों, रीढ़ की हडि्डयों, दिल, पेट, घुटना, छाती सहित अन्य अंदरूनी हिस्सों को सिटी स्कैन की मदद से जानकारी मिल जाती है।

अतिक्रण हटाने के दिए निर्देश

जिला अस्पताल के बाहरी मार्ग पर लम्बे समय से लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। कलेक्टर रजत बंसल ने जिला अस्पताल पहुंच अतिक्रमण हटाने और जिला अस्पताल परिसर पर साफ सफाई करने के निर्देश दिए। ताकि आने वाले मरीजों को उचित समय पर राहत मिल सके। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा,सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी,सीएचएमओ डॉ महिस्वर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द