Home Blog Page 931

इस्तेमाल किए जा चुके खाने के तेल से जैव ईंधन बनाने के बारे में जन जागरूकता अभियान-

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्‍य में 2 अक्‍टूबर, 2019 को राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छता दिवस के अवसर पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से खाद्य तेलों से जैव ईंधन बनाये जाने के बारे में जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई.

इस अवसर पर मंत्रालय में सचिव एम.एम.कुट्टी ने प्रचार वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वैनों के जरिये लोगों को इस्‍तेमाल किये जा चुके खाद्य तेलों से जैव ईंधन बनाने की पहल के बारे में जागरूक बनाने का काम किया जा रहा है। खाद्य तेलों को जैव ईंधन में तब्‍दील करने की शुरूआत तेल विपणन कंपनियों द्वारा की जा रही है। इस्‍तेमाल किये जा चुके खाद्य तेल आम तौर पर यूं ही बर्बाद हो जाते है। तेल विपणन कंपनियों ने इनसे जैव ईंधन बनाने का काम शुरू किया है, जोकि स्‍वच्‍छ भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रचार वैनों को रवाना किये जाने के मौके पर इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड के अध्‍यक्ष संजीव सिंह भी उपस्थित थे.

देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में ये प्रचार अभियान एक साथ चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी व्‍यापक अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को खाद्य तेलों के दुष्‍प्रभावों तथा इन्‍हें सही तरीके से निपटाने के बारे में बताया जा रहा है। प्रचार वैनों में इससे संबंधित संदेशों वाले पोस्‍टर लगाए गये है। आने वाले दिनों में देश के करीब 100 शहरों में ये संदेश पहुंचाया जाएगा।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाली तेल विपणन कंपनियों (आईओसी, बीपीसी और एचपीसी) ने इस्‍तेमाल हो चुके खाद्य तेलों से बनाये जाने वाले जैव ईंधनों की देश भर के 100 शहरों में आपूर्ति के लिए इच्‍छुक पक्षों से विश्‍व जैव ईंधन दिवस के अवसर पर 10 अगस्‍त, 2019 को इच्‍छा–पत्र मंगाए है। इससे संबंधित जानकारी https://bpcleproc.in/EPROC/ वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। इच्‍छा-पत्र के अनुसार जैव ईंधन बनाने की इस पहल के इच्‍छुक उद्यमियों को तेल कंपनियों की ओर से संयंत्र लगाने और उत्‍पादों की कीमत के संबंध में कुछ रियायतें दी जाएगी।

इस्‍तेमाल हो चुके खाद्य तेल स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक होते है। बार-बार इनका इस्‍तेमाल किये जाने से इसमें टोटल पोलर कम्‍पाउंड्स (टीपीसी) जैसा विषैला तत्‍व बनने लगता है, जिससे उक्‍त रक्‍तचाप, अल्‍जाइमर, मोटापा तथा यकृत संबंधी रोग होने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए तलने के दौरान वनस्‍पति तेलों की गुणवत्‍ता को परखना जरूरी है। इस्‍तेमाल हो चुके तेल को सही तरीके से निपटाया नहीं गया, तो पर्यावरण को इससे काफी नुकसान हो सकता है। उपभोक्‍ताओं के स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य तेलों में टीपीसी की अधिकतम सीमा 25 प्रतिशत तय की है। टीपीसी की सीमा इससे अधिक होने पर खाद्य तेल खानेलायक नहीं माने गये है

नई पहल के तहत ऐसी सुविधा दी गई है कि उपभोक्‍ता इस्‍तेमाल किये जा चुके तेल इन्‍हें अधिकारिक रूप से भंडारण करने वालों को दे सकेंगे, जो आगे इसे जैव ईंधन बनाने वालों के पास भेजेंगे। जैव ईंधन बनाने के लिए इनमें डीजल मिलाया जाएगा। इस्‍तेमाल हो चुके तेल का अधिकारिक रूप से भंडारण करने वालों की सूची एफएसएसएआई की वेबसाइट  https://fssai.gov.in/ruco/collection-point.php पर उपलब्‍ध है.

महात्‍मा गांधी श्रद्धांजलि:युवा छात्रों ने बनाये 2 विश्व रिकॉर्ड-

महात्‍मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर एक विशेष श्रद्धांजलि में, दिल्‍ली एवं राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के युवा छात्रों ने आज दो विश्‍व रिकॉर्ड बनाए.

पहला विश्‍व रिकॉर्ड ‘एक स्‍थान पर सबसे अधिक संख्‍या में पर्यावरण संबंधी स्थिरता के सबक’ के वर्ग में था। इस विश्‍व रिकॉर्ड में लगभग 5000 बच्‍चों ने भाग लिया। दूसरा रिकॉर्ड ‘सबसे बड़ी संख्‍या में सोलर लैंप की असेम्‍बली और लाइटिंग’ से संबंधित था। इस रिकॉर्ड में प्रतिभागियों की संख्‍या 5000 से अधिक थी और सही संख्‍या जल्‍द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के अधिकारियों द्वारा जारी की जाएगी, जो कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे.

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि केन्‍द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि उन्‍होंने अपने हाथों और हृदय से एक सोलर लैंप बनाया है। उन्‍होंने अपने जीवनकाल के दौरान कम से कम सात पेड़ रोपने के द्वारा खुद का ऑक्‍सीजन बैंक बनाने की भी अपील की। मंत्री ने इस तथ्‍य पर प्रसन्‍नता जताई कि 79 देश अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन के सदस्‍य बन चुके हैं। जावडेकर ने सभी छात्रों को पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने की भी शपथ दिलाई.

इस अवसर पर बिजली मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि विश्‍व जलवायु परिवर्तन के कारण गंभीर खतरे का सामना कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को यह संकल्‍प लेना चाहिए कि हम अपनी आने वाली पीढि़यों के लिए एक बेहतर विश्‍व छोड़कर जाएंगे.

एमएनआरई के सचिव  आनंद कुमार ने सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षुओं का स्‍वागत किया और इस बात पर प्रसन्‍नता जताई कि इतने सारे छात्रों ने पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने का संकल्‍प लिया है। उन्‍होंने कहा कि महात्‍मा गांधी को इससे बेहतर श्रद्धांजलि नहीं हो सकती.

इस अवसर पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

हौसला :11 साल की उम्र में स्कूल की बनी प्रिंसिपल –

नई दिल्ली: जिंदगी में आजकल सभी सफल होना चाहते  है और ऐसा करने के लिए बहुत पढ़ाई भी करनी पड़ती है.लेकिन ऐसी हे खबर आज आपको हम बताने जा रहे है जब एक बच्ची ने सफलता 11 साल की उम्र में वह पा लिया जो दरअसल यह चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची Principal बन गई.और बच्ची को  51 हजार पेमेंट भी मिला है . अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो मुमकिन नहीं है इसके पीछे एक कहानी है चलिए जानते हैं कैसे इस लड़की को प्रिंसिपल बनने का मौका मिला.

खबरफिरोजपुर के ‘गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का हैं.  स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम और लैब बने है. इसका उद्घाटन करने फिरोजपुर के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी आए हुए थे. उनकी मुलाकात चौथी क्लास में पढ़ने वाली 11 वर्षीय ख़ुशी से हो गई। जब MLA ने ख़ुशी से पूछा कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहती हैं तो वो बोली मुझे स्कूल का प्रिंसिपल बनना हैं.इसके बाद MLA को यह बात पता चला कि ख़ुशी के पिता नहीं हैं वह एक गरीब परिवार से है .

खुशी के सपनो को पूरा करने होसला बढ़ाने  यह सोच विधायक ने 11 साल की ख़ुशी को एक दिन के लिए अपने स्कूल का प्रिंसिपल बनाया.विधायक ने ख़ुशी के नाम की 51 हजार की राशि भेट की .

राष्ट्रपिता के याद में रामजानकी मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया

खल्लारी- दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी में महात्मा गांधी का 150 वी  जयंती का आयोजन खल्लारी स्थित रामजानकी मन्दिर परिसर में किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  छायाचित्र में  पुष्प व माल्या अर्पित कर उनका स्मरण किया गया इस आयोजन में बागबाहरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और शाला विकास व प्रबन्धन समिति खल्लारी अध्यक्ष तारेश साहू विधायक प्रतिनिधि देवानन्द निर्मलकर, शाला विकास व प्रबंधन समिति खल्लारी के उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, सदस्य फिरोज खान, साहू समाज युवा प्रकोष्ठ खल्लारी परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष और शिक्षक मनोज साहू ने भी अपने विचार प्रगट किए वहीँ राष्ट्रपिता के याद में स्थानीय व समाजिकजनो ने रामजानकी मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

 राष्ट्रपिता के जयंती के साथ स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री को भी स्मरण किया गया। आयोजन का संचालन तारेश साहू और आभार प्रदर्शन बागबाहरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राहुल कुलदीप ने किया। इस मौके पर देवानंद निर्मलकर, तारेश साहू, मनहरण गुप्ता, फिरोज खान, राहुल कुलदीप, मनोज साहू, सन्तराम सिन्हा, रोहित यादव, सन्तोष वैष्णव, मिल्लुराम साहू, कैलाश चंद्राकर, इंद्रकुमार चौहान, चेतन ध्रुव, बरुण यादव, देविका बघेल, सरोज साहू, टिकेश्वर वैष्णव, दीपक पटेल, राहुल यादव, नारायण निषाद, सहित ग्रामीणबड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

3 एके 47 राइफल,4 पिस्टल और 63 जिंदा कारतूस व कई किलो नशीले पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र -पालघर जिले की क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने अवैध हथियार व नशीला पदार्थ बरामद किया है मुखबिर से मिली जानकारी पर उक्त कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस को तीन एके 47 राइफल चार पिस्टल और 63 जिंदा कारतूस के साथ कई किलो नशीले पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हथियार व किसी देने के लिए लाए थे यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी किसी संगठित अपराध गिरोह में शामिल तो नहीं है

क्राइम ब्रांच एवं पुलिस ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक होटल के पास छापा मार कर दो संदिग्ध लोगो के सामानों की तलाशी ली इस दौरान उनके प्लास्टिक की बोरी से तीन एके 47 राइफल चार पिस्टल और 63 जिंदा कारतूस और मादक पदार्थ मिले इसकी कीमत 13 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले है.

सरकार ने प्लास्टिक से निपटने गोबर से बना साबुन ,बांस से बने बोतल लांच किया –

देश में प्लास्टिक अभियान जारी है. इसे कामयाब बनाने के लिए मोदी सरकार प्लास्टिक का विकल्प लेकर आ रही है. सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को गाय के गोबर से बना साबुन और बांस की बनी पानी की बोतलें पेश की. इन उत्पादों को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने तैयार किया है.

बांस की बोतल की कीमत 560 रुपये है. लेकिन, आने वाले दिनों में खादी स्टोर्स पर ये बोतल लगभग 350 रुपये में मिलने लगेगी. वहीं 125 ग्राम का साबुन का दाम 125 रुपये रखा गया है.

गांधीजी के जीवन पर आधारित छायाचित्र व डाकटिकटों की प्रदर्शनी का राज्यपाल ने किया शुभारंभ-

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा परिसर में गांधी जी के व्यक्तिव और कृतित्व पर आधारित छायाचित्र और डाकटिकटों की प्रदर्शनी का राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शुभारंभ किया। राज्यपाल  उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दीप प्रज्ज्वलित किया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित मंत्रीमंडल के सदस्यगण, सांसद और विधायकगणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

हिन्दुस्तान उन सभी का है जिनका जन्म तथा लालन-पालन यहां हुआ है और जो अन्य किसी देश को अपना नहीं कह सकते….स्वाधीन भारत हिन्दु राज्य नहीं, भारतीय राज्य होगा, जो किसी धर्म, सम्प्रदाय या वर्ग विशेष के बहुसंख्यक होने पर आधारित नहीं होगा, बल्कि किसी भी धार्मिक भेद-भाव के बिना सभी लोगों के प्रतिनिधियों पर आधारित होगा। इस तरह वसुधैव कुटुम्बकम के विचारों को प्रकट करने वाले महात्मा गांधी आज भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी यादें जन-जन में एक देश भक्त, अहिंसा के पुजारी और सत्य की राह पर चलने वाले बापू के रूप में विराजमान है। कुछ इन्हीं अनमोल विचारों से समाहित महात्मा गाँधी के जीवन पर आधारित  छायाचित्रों एवं डाक टिकटों की दो दिवसीय प्रदर्शनी विधानसभा परिसर में लगाई गई है। महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्शनी में गांधी जी के बाल्यकाल सहित सत्याग्रह एवं उनके द्वारा किए गए विभिन्न आंदोलनों, छत्तीसगढ़ सहित देश-विदेश में की गई यात्राओं की झलक है।

इसरो के राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर के वैज्ञानिक घर में मृत मिले

प्रतीकात्मक फोटो

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक़ एसआर सुरेश कुमार जो इसरो के राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) में एक वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे थे वे अमीरपेट में स्थित अपने निवास पर मृत पाए गए उनका शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया है इस मामले की जांच की जा रही है

चित्र कला एवं रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन में प्रथम-मुस्कान प्रसाद व लोकेन्द्र धुव्र रहे

महासमुंद-शा.महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के साहित्यिक सांस्कृतिक समितिद्वारा गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र कला एवं रंगोली प्रतियोगिता 1 अक्टूबर को आयोजन किया गया।इसमें चित्र कला प्रतियोगिता में 14 विद्यार्थियों ने चित्रों के माध्यम से दांडी मार्च, गांधी जी और स्वच्छता, हरित क्रांति, गांधी जी के सिद्धांतों को रंगों के संयोजन से बताया गया।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लोकेन्द्र धुव्र, बी.एस. सी.अंतिम, दिव्तीय स्थान पर बोधिता निषाद, बी.एस. सी.एवं तृतीय स्थान मनीष ठाकुर, बी.एस. सी.रहे।

चित्र कला प्रतियोगिता मे 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया।चित्र कला में प्रथम, मुस्कान प्रसाद, द्वितीय राकेश सेन एवं तृतीय अंजू जैन रही। निणायक के रूप में डां .जया ठाकुर, डां. दुर्गा वती भारतीय संयोजक साहित्यिक सांस्कृतिक समिति, डां.वैशाली हिरवे, श्री अजयराजा,ने इस कार्य क्रम को संपादित किया। कार्य क्रम को सफल बनाने में अमन चंद्राकर, कुलेश्वर पेदरिया,मुकेश पेंदरिया,सन्नी शाहबाज खान,सलमान , फलेश्वर सिन्हा,मनीष चंद्राकर,सूरज वर्मा विशेष सहयोग रहा है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड संचार के लिए एक डीआईएन(DIN) नम्बर होना जरूरी-वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की  अब से, प्रत्येक सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) संचार के लिए एक डॉक्यूमेंटेशन आइडेंटिफिकेशन नंबर (डीआईएन) होना आवश्यक है.

यह प्रणाली कर प्रशासन में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी.