रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास में आयोजित जन चौपाल भेंट मुलाकात में प्रदेश के प्रतिभावान फेंसिंग (तलवारबाजी) खिलाड़ी कुमारी मोनिका साहू को स्वेच्छानुदान से 50 हजार रूपए राशि स्वीकृत की.
जन चौपाल में खिलाड़ी की माता राजेश्वरी साहू ने खिलाड़ी बेटी को आर्थिक सहायता की मांग की थी. मोनिका ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रजत, कास्य पदक प्राप्त की है. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद परिचितो से उधार लेकर थाईलैण्ड में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हुई थी और प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त की साथ ही अन्य देशों में भाग लेने के लिए आवश्यक संसाधनों के लिए मुख्यमंत्री से सहायता राशि आवेदन किए थे.
नई दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मूल्य-वृद्धि की क्षति-पूर्ति के लिए, मूल वेतन/पेंशन के 12 प्रतिशत की मौजूदा दर में 5 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 1 जुलाई, 2019 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के लिए अतिरिक्त धनराशि जारी करने हेतु अपनी मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि स्वीकृत फार्मूले के अनुसार की गई है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।
वित्त वर्ष 2019-20 (जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक 8 महीने की अवधि के लिए) में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के कारण सरकारी खजाने पर क्रमश: 15909.35 करोड़ रूपये और 10606.20 करोड़ रूपये का बोझ होगा। इससे केंद्र सरकार के लगभग 49.93 लाख कर्मचारी और 65.26 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
महंगाई भत्ते में इस वृद्धि के कारण प्रतिवर्ष 8590.20 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष और मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 (जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक 8 माह के लिए) में 5726.80 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने का अनुमान है।
पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के कारण प्रतिवर्ष 7319.15 करोड़ रूपये और मौजूदा वित्त में 4870 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने का अनुमान है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों/पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते/महंगाई राहत का भुगतान किया जाता है, ताकि वे वास्तविक मूल्य में ह्रास के कारण अपने रहन-सहन की लागत को पूरा कर सकें और अपने मूल वेतन/पेंशन को संरक्षित कर सकें। 1 जनवरी और 1 जुलाई से एक वर्ष में दो बार महंगाई भत्ते/महंगाई राहत को संशोधित किया जाता है।
मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी बैंक) केस में हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के निदेशकों, लोन डिफॉल्ट के आरोपी सारंग वधावन और राकेश वाधवान को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में 14 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड PMC Bank के जमाकर्ताओं ने आज एस्प्लेनेड कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारीयों ने आरोपी को जमानत नहीं देने की मांग कर रहे थे.
#WATCH Mumbai: Punjab and Maharashtra Co-operative Bank Ltd (PMC Bank) depositors protested in front of Esplanade court today. Protesters were holding placards demanding no bail for the accused. pic.twitter.com/U41vqXhjEu
मध्यप्रदेश के मंदसौर में विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है हमलावरों का पता नहीं चल सका है. हमला करने वाले बाइक पर सवार थे और गोली मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर जाँच पड़ताल कर रही है.पुलिस के अनुसार इस मामले में फिलहाल हमलावरों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है।
केरला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष वी सुनील कुमार ने राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को दिया गया ज्ञात हो कि पीवी सिंधु ने 25 अगस्त को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया था
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के सिटी कोतवाली के इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी के टेबल पर एक बंदर आकर बैठ गया उसके बाद बंदर उनके सिर पर जा बैठा. वानर अपने स्वभाव के अनुसार वह उनके सर पर कुछ ढूंढने लगा इस दरमियान इंस्पेक्टर चुपचाप बैठकर अपने कामकाज निपटाते रहे इस दौरान उनके मताहतो ने वानर को फल भी खिलाए गए लगभग दो-तीन घंटे तक बंदर कोतवाली में बैठा रहा.उ सके बाद अपने आप चला गया.यह घटना दिनभर चर्चा का विषय बना रहा. देखे वीडियो :-
#WATCH Pilibhit: A monkey seen sitting on the shoulders of Pilibhit kotwali SHO Shrikant Dwivedi, in the police station. (08.10.2019) pic.twitter.com/CPYUJR0FhY
जानकारी के अनुसार शहर इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी अपने कार्यालय में बैठकर विभागीय कामकाज निपटा रहे थे। इस दौरान एक वानर वहां आया पहले तो उनकी कुर्सी के आसपास चक्कर लगाता रहा। इसके बाद मेज पर जाकर बैठ गया। मेज पर बैठकर बंदर ने उनके हाथ को पकड़ कर सहलाना शुरू कर दिया. अचानक बंदर के मेज पर बैठ जाने के कारण वे भी हड़बड़ा गए.देखते ही देखते वानर अचानक इंस्पेक्टर के सर पर जाकर बैठ गया तथा उसके लिए फल वगैरह मंगवा कर खिलाया गया.
रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के राजकीय वन पशु ‘वन भैंसा’ पर विशेष पोस्टल आवरण का विमोचन किया। वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर भी उपस्थित थे।
भारतीय डाक विभाग के छत्तीसगढ़ परिमंडल और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा लुप्तप्राय वन्य प्राणियों में सूचीबद्ध प्रजाति ‘वन भैंस’ के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से वन्य जीव सप्ताह के दौरान यह विशेष पोस्टल आवरण जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान और उदंती वन्य जीव अभ्यारण्य में मात्र 50 वन भैंसा (एशियाई जंगली भैंसा) बचे हैं। वन विभाग द्वारा पिछले 14 वर्षों से वन भैंसा की जनसंख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, डाक घर रायपुर संभाग के प्रवर अधीक्षक हरीश कुमार महावर और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के मध्य भारत क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. आर.पी. मिश्रा तथा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
महासमुंद- आदिवासी प्रदेश ध्रुव गोड महासभा के 25 प्रतिनिधि मंडल विगत दिनों विकास मरकाम के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल महामहिम अनुसुइया से सौजन्य भेंट की प्रतिनिधि मंडल ने अपनी बात रखते हुए वन अधिकार पट्टा /शिक्षा! बैकलाग भर्ति प्रारम्भ कराने हेतु /स्थानीय लोगों को शासकीय नौकरी देने की प्राथमिकता आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया.
राधे श्याम ध्रुव ने महामहिम को जानकारी दी कि महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र के 58 ग्रामो मे जंगली हाथियों ने विगत 5वर्षो,से अपना रहवास क्षेत्र बना लिया है जिससे यहां निवास करने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ यहां निवास करने वाले किसान एवं ग्रामीण हाथी की समस्या से जूझ रहे हैं हर दिन हाथी खेत में पहुंच कर धान के फ़सल को नुक़सान पहुंचा रहा है साथ ही जन हानि हो रहा है धन एवंजन हानि में बृध्दि हो गया है। शासन प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिससे यहां निवास करने वाले किसान एवं ग्रामीण हमेशा दहशत में जी रहे हैं।कब हाथी किस गांव में घुस कर धान के फ़सल को नुक़सान पहुंचा कर वापस चले जाये। इस समस्या पर सरकार गंभीर नहीं है
न ही वन विभाग लोगों को सुरक्षा प्रदान कर पा रहे हैं न ही समय पर किसानों को नुक़सान की मुआवजा राशि दे पा रहा है। फ़सल की नुक़सानी, पर प्रति एकड़ 9000/रू है उसे वन विभाग आकलन करने एवं पटवारी समय पर नहीं पहुंचने से किसानो में नाराजगी है। जिसे बढ़ाकर 25000/रू कराने हेतु आग्रह किया फसल रखवाली करने के लिए किसान रात में रातजगा कर रहे है इस पर राज्यपाल ने हाथी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार तक बात पहुंचा कर सार्थक पहल करने की आश्वासन दिया इस पहल के लिए राधे लाल सिन्हा संयोजक हाथी भगाओ फ़सल बचाओ समिति सिरपुर ने आभार जताया है
राजस्थान के धौलपुर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्बती नदी में एक हादसा हो गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्बती नदी में करीब 10 लोग डूब गए हैं. इस घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे. इस दरमियान कुछ लोग नदी में नहाने के लिए चले गए लेकिन तेज बहाव के चलते वे लोग बह गए. उनको बचाने के लिए कुछ और लोग नदी में कूद पड़े. पानी के तेज बहाव के चलते वे लोग भी इसमें डूब गए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फरवरी 2021 तक हम 18 राफेल विमानों की डिलीवरी प्राप्त करेंगे और अप्रैल-मई 2022 तक हमें सभी 36 विमान मिल जाएंगे.यह हमारी आत्मरक्षा का एक हिस्सा है न कि किसी के खिलाफ आक्रामकता का संकेत है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि राफेल जेट में यह उड़ान यह बहुत आरामदायक और चिकनी उड़ान थी.यह एक अभूतपूर्व क्षण था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं किसी विमान में सुपर सोनिक गति से उड़ूंगा.फ्रांस ने भारत को पहला राफेल विमान सौंप दिया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री की मौजूदगी में राफेल विमान को सौंपा है रक्षा मंत्रीराजनाथ सिंह ने राफेल विमान से फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस से पहली उड़ान भरी है.
#WATCH Mérignac(France): #Rafale jet carrying Defence Minister Rajnath Singh takes off for a sortie. It is being flown by Philippe Duchateau, head test pilot of Dassualt Aviation. pic.twitter.com/i99hZmB7aF