Home Blog Page 9

बीज विकास निगम अध्यक्ष ने इमलीभाठा में किया चावल उत्सव का शुभारंभ

बीज विकास निगम अध्यक्ष ने इमलीभाठा में किया चावल उत्सव का शुभारंभ

महासमुंद। बीज विकास निगम अध्यक्ष ने इमलीभाठा में चावल उत्सव का शुभारंभ किया । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम तथा मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बरसात के मौसम में राशन कार्डधारी हितग्राहियो क़ो सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बरसात पूर्व जून जुलाई एवं अगस्त सहित तीन माह का चावल एक मुश्त दिया जा रहा है।

इस कड़ी में आज स्थानीय इमलीभाठा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में मुख्य अतिथि बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष ;कैबिनेट मंत्री दर्जा छग शासनद्ध की उपस्थिति में राशन कार्डधारी हितग्राहियो को तीन माह का एक मुश्त चावल वितरण प्रारंभ किया गया। बीपीएल तथा एपीएल राशन कार्डधारी हितग्राहियों को चावल प्रदान करते मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि एकमुश्त चावल मिलने से राशन कार्ड में मिल रहे चावल के भरोसे जीवन यापन कर रहे कई राशन कार्डधारी गरीब महिलाओं के चेहरों पर खुशी की लकीर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

बीज विकास निगम अध्यक्ष ने इमलीभाठा में किया चावल उत्सव का शुभारंभ

शासन के इस योजना से गरीबों के चिंता का समाधान हुआ है। उन्होंने सेल्समैन को समय पर दुकान खोलने तथा तय मात्रा में राशन वितरण पारदर्शी पूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चावल के साथ शक्कर भी एकमुश्त मिलना हैए सभी हितग्राहियों को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए।

नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीब वर्ग के लोगों की चिंता कर रही हैए सुशासन की सरकार में योजनाओं का अग्रिम लाभ हितग्राहियों को मिलने से प्रदेश के जनता खुशहाल हो रहे हैं। चावल वितरण के दौरान प्रमुख रूप से वार्ड 3 के पार्षद सुनैना पप्पू ठाकुरए वार्ड 10 से माखन पटेल एवं हितग्राही गण उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि किसान को दिलवाया उपभोक्ता आयोग ने

फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि किसान को दिलवाया उपभोक्ता आयोग ने
fail foto

बलौदाबाजार:- फसल बीमा क्षतिपूर्ति की ब्याज सहित राशि एवं अन्य व्यय प्रदाय करने बीमा कम्पनी एवं बैंक को सेवा में दोषी मानते हुए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बलौदाबाजार ने आदेश पारित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक किसान जंग बहादूर सिंह द्वारा वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु पंजीयन कराया था। उसके खाते से पैसा काटा गया था परन्तु किसान को फसल बीमा की राशि भुगतान नहीं की गई। कृषि खरीफ फसल धान में जो फसल बीमा काटा था उसमें ग्राम का पता ग्राम पंचायत अल्दा के स्थान पर पोर्टल में ग्राम बुड़गहन, तहसील तिल्दा दर्ज कर दिया गया।

आवेदक द्वारा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बलौदाबाजार में शिकायत प्रस्तुत किया गया। आयोग के अध्यक्ष छमेश्वर लाल पटेल, सदस्य हरजीत चावला एवं शारदा सोनी ने उभय पक्ष की सुनवाई पश्चात् इस मामले में बैंक एवं बीमा कम्पनी को सेवा में कमी का दोषी माना।

फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि किसान को दिलवाया उपभोक्ता आयोग ने

इस पर यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड़ को बीमा क्षतिपूर्ति की राशि 1,57,182 रुपये तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राम नेवरा को मानसिक एवं आर्थिक क्षति के रूप में 10000 एवं वाद व्यय के रूप में 5000 रूपये तथा उस पर दावा प्रस्तुति दिनांक से अदायगी दिनांक तक छः प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज आदेश दिनांक से 45 दिन के भीतर प्रदाय किये जाने का निर्णय सुनाया है।

आंगनबाडी कार्यकर्ता के 3 पद हेतु आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार:- एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र धारासिव, बिटकुली एवं पैसर में कार्यकर्ता पद पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्रों सहित कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन में कार्यालयीन समय में 20 जून 2025 तक व्यक्तिगत रूप से जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत या परियोजना कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

शहर के वार्ड भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं से अवगत हुए नपाध्यक्ष

शहर के वार्ड भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं से अवगत हुए नपाध्यक्ष
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू आज शहर के वार्ड 5 के नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा उनकी समस्याएं सुनी। भ्रमण के दौरान वार्डवासियों ने नपाध्यक्ष साहू को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
इसमें प्रमुख रूप से बादल गली के सामने स्थित  गौरा चौरा का मरम्मत, चौक के पास के रंगमंच मरम्मत, वार्ड के विभिन्न गलियों में सड़कों की मरम्मत व सीसी रोड निर्माण, नालियों का जीर्णोद्धार, बोर में पंप लगाने, सहित वार्ड के प्रमुख चौक चौराहों में सीसी कैमरा लगाने की मांग की गई।

शहर के वार्ड भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं से अवगत हुए नपाध्यक्ष

इसके अलावा हड्डी गोदाम के पास रहवासियों को पीएम आवास का लाभ प्रदान करने की मांग की गई। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने समस्त मांगों पर शीघ्र कार्य करने आश्वस्त किया। वहीं पीएम आवास की मांग पर संबंधित विभाग प्रभारियों को सभी का फार्म भरने निर्देशित किया।
वार्ड भ्रमण के दौरान नपाध्यक्ष साहू ने नागरिकों के बीच बैठकर उनकी मांगों व समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा वार्ड में समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान छोटे बच्चों ने साहू से मिलकर उनके साथ साथ वार्ड भ्रमण किया। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने व शहर का नाम रौशन करने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

डीएपी खाद संकट से जूझ रहे प्रदेश सहित जिले के किसान: विनोद चंद्राकर

हसदेव जंगल की कटाई को रोक दें तो नाम से पेड़ लगाने की आवश्यकता नहीं
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद। डीएपी खाद संकट से जूझ रहे प्रदेश सहित जिले के किसान,खाद संकट उत्पन्न कर धान के पैदवार को प्रभावित करने साय सरकार षड़यंत्र रच रही है उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जारी विज्ञप्ति मे   कहा है।

डीएपी खाद की सख्त आवश्यकता है

उन्होंने आगे कहा कि खरीफ सीजन में किसानों को डीएपी की अभूतपूर्व संकट का सामना अभी से करना पड़ रहा है। मानसून केरल आ चुकी है, सप्ताह भर के भीतर छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो जाएगा। बीते कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश के बाद जिले के किसान खरीफ की तैयारी के लिए थरहा लगाने खेतों की मताई आदि कर रहे हैं। कई किसान नर्सरी तैयार भी कर चुके हैं। ऐसे में डीएपी की सख्त आवश्यकता है, लेकिन सरकार द्वारा सहकारी समितियों में डीएपी उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण किसानों को खुले बाजार में अधिक दामों पर डीएपी खरीदकर अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है।

सोसायटियों में भी बनी है कमी     

पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि जिले के विभिन्न सोसायटियों में डीएपी की कील्लत बनी हुई है। पटेवा, झलप क्षेत्र के विभिन्न समितियों में डीएपी नहीं मिल पा रहा है। डीएपी के स्थान पर 20:20:15 नामक एक अन्य खाद का विकल्प किसानों को सुझाया जा रहा है। किसान इस खाद को लेने में हिचकिचा रहे हैं, लेकिन दबाव डालकर जबरदस्ती उन्हें खाद लेने विवश किया जा रहा है। डीएपी धान के पाैधों के लिए संजीवनी का कार्य करती है। समय पर डीएपी नहीं मिलने से पाैधे विकसित नहीं हो पाते, जिससे धान के पाैधों के विकास पर प्रभाव पड़ता है। सरकार किसानों से धान खरीदी से बचने उन्हें कृत्रिम रूप से खाद संकट पैदा कर धान के पैदावार को कम करना चाह रही है।

किसानी कार्य हो रही है प्रभावित      

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसानों के लिए ट्रबल इंजन साबित हो रही है। किसानों को डीएपी यूरिया खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। साय सरकार किसानों को सोसाइटी में खाद उपलब्ध नहीं कर पा रही है। बड़े व्यापारियों के यहां पहले ही खाद डंप हो रहा है और किसानों को अतिरिक्त पैसा देकर बाजार में मजबूरी में ज्यादा पैसा से खाद बीज लेना पड़ता है यह सरकार सिर्फ और सिर्फ बड़े उद्योगपतियों की सरकार है।

बुवाई के समय किसानों को डीएपी खाद की ज्यादा जरूरत पड़ती है। डीएपी नहीं मिलने से बुवाई प्रभावित हो रहा है। सरकारी समितियां में पंजीकृत किसानों को कृषि भूमि के रकबे के हिसाब से डीएपी, यूरिया फसल के लिए दिया जाता है। लेकिन, पंजीकृत किसानों के हिसाब से प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की। खरीफ सीजन शुरू होने के माह भर पहले ही पर्याप्त खाद-बीज का भंडारण करना होता है। लेकिन, यह सरकार किसानों को पूरी तरह नजर अंदाज करते हुए केवल बड़े उद्योगपतियों के हित में कार्य करने पूरी मशीनरी को लगा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

प्री मानसूनी बारिश को लेकर खुर्रा वाले किसान प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं, लेकिन प्रदेश में खाद और बीज की समुचित व्यवस्था यह सरकार नहीं कर पाई है। प्रदेश के ज्यादातर सोसाइटी में किसानों को डीएपी की कमी से जूझना पड़ रहा है, ज्यादातर स्थानों पर बोनी और थरहा के लिए बीज भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार के किसान विरोधी षडयंत्रों के चलते ही छत्तीसगढ़ नकली बीज, नकली दवा, नकली खाद और घटिया नैनो यूरिया को खपाने का अड्डा बन गया है। समितियों में जान-बूझकर खाद संकट की स्थिति लायी जा रही है। जिससे मजबूरी में किसान अतिरिक्त दाम पर बाजार से डीएपी तथा नकली खाद विक्रेताओं के चंगूल में फँस सके।

क्षेत्रीय विकास को गति देने विधायक डॉ. अग्रवाल ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

क्षेत्रीय विकास को गति देने विधायक डॉ. अग्रवाल ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

बसना। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज बसना स्थित जनसंपर्क कार्यालय में बैठक ली इस दौरान संगठनात्मक विषयों, क्षेत्रीय विकास योजनाओं तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इस बैठक में विधायक प्रतिनिधियों एवं मंडल कार्यालय प्रभारियों की उपस्थिति रही।

बैठक के दौरान संगठनात्मक विषयों, क्षेत्रीय विकास योजनाओं तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। विधायक डॉ. अग्रवाल ने समर्पित जनसेवा एवं प्रशासनिक सुचारूता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जनता से सतत संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दें, तथा उनके समाधान के लिए सक्रियता से कार्य करें।

क्षेत्रीय विकास की संभावनाएं अधिक 

बैठक में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, क्षेत्रीय विकास की संभावनाएं एवं संगठन की आगामी रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि समर्पित जनसेवा ही लोकतांत्रिक प्रणाली का मूल आधार है, जिससे समाज में विश्वास एवं पारदर्शिता स्थापित होती है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सुचारू प्रशासनिक संचालन हेतु संगठित रूप से कार्य करने का आह्वान किया।

क्षेत्रीय विकास को गति देने विधायक अग्रवाल ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

क्षेत्रीय विकास को गति देने विधायक डॉ. अग्रवाल ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

बैठक के दौरान विभिन्न प्रशासनिक एवं संगठनात्मक विषयों पर प्रतिनिधियों द्वारा अपनी राय प्रस्तुत की गई, तथा भविष्य की योजनाओं पर सहमति बनाई गई। विधायक डॉ. अग्रवाल ने सभी अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निष्पक्षता, कर्तव्यपरायणता एवं सेवा-भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

प्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना

बैठक के अंत में विधायक ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासनिक गतिविधियों की प्रभावशीलता एवं संगठनात्मक एकता ही जनता के हितों को सुनिश्चित करने में सहायक होगी। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार जनता से निरंतर संवाद बनाए रखने एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सतत प्रयास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

छत्तीसगढ़ में डीपीआई व एससीईआरटी के एकीकरण की माँग: कर्मचारी संघ ने सौंपा पत्र

36गढ़ में डीपीआई व एससीईआरटी के एकीकरण की माँग: संघ ने सौंपा पत्र

महासमुंद:- छत्तीसगढ़ में डीपीआई व एससीईआरटी के एकीकरण की माँग को लेकर कर्मचारी संघ ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, राज्य शिक्षा मंत्री, और प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर लोक शिक्षण संचालनालय और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के एकीकरण तथा आकलन प्रक्रिया की जाँच के लिए पत्र सौंपा है ।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ओम नारायण शर्मा ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि डी पी आई और एस सी ई आर टी के अलग-अलग कार्य करने से शिक्षा विभाग में समन्वय की कमी है। परस्पर विरोधी निर्देशों के कारण समय- समय पर शिक्षकों और विद्यार्थियों को भारी परेशानी होती है। विशेष रूप से, कक्षा 1 से 8 तक के मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक, और वार्षिक मूल्यांकन में भिन्नता भ्रम पैदा करती है। यह समस्या 2015 से 2025 तक शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है।

हस्तक्षेप व सहयोग का अनुरोध  

जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा,डीपीआई औरएससीईआरटी के एकीकरण से एक एकीकृत शिक्षा निदेशालय बनाया जाए, जिससे निर्देशों में एकरूपता आए और संसाधनों का दोहराव रुके। इससे प्रति वर्ष 1-2 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।” उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन ई पी) 2020 के 5+3+3+4 ढांचे के अनुरूप मूल्यांकन नीति लागू करने और 2015-2025 के आकलन दस्तावेजों की जाँच के लिए छह माह में स्वतंत्र समिति गठित करने का प्रस्ताव दिया।

36गढ़ में डीपीआई व एससीईआरटी के एकीकरण की माँग: संघ ने सौंपा पत्र

पत्र में राज्यपाल से हस्तक्षेप, केंद्रीय शिक्षा मंत्री से एन ई पी 2020 के कार्यान्वयन में सहयोग, और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जो स्कूल शिक्षा विभाग भी देख रहे हैं उनसे त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। शिक्षकों और हितधारकों के साथ पारदर्शी विचार-विमर्श की माँग भी की गई है।

एकीकरण से प्रशासनिक जटिलताएँ कम होंगी

शिक्षा के जानकारों का कहना है कि यह प्रस्ताव नीति-निर्माण में महत्वपूर्ण चर्चा का विषय बन सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि एकीकरण से प्रशासनिक जटिलताएँ कम होंगी, लेकिन इसके लिए विस्तृत अध्ययन आवश्यक है। जिलाध्यक्ष शर्मा ने आशा जताई कि सरकार उनके सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगी। यह पहल छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

नपाध्यक्ष ने बेलसोंडा वाटर फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण

नपाध्यक्ष ने वाटर फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आज बेलसोंडा वाटर फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जल शुद्धिकरण प्रक्रिया, प्लांट की साफ सफाई की स्थिति देखी। उन्होंने प्लांट प्रभारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

अध्यक्ष साहू ने संबंधित अधिकारियों को आगामी मानसून सीजन में पानी की गुणवत्ता तथा शुद्धता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बारिश में पानी को साफ रखने आवश्यक उपाय करने कह। उन्होंने कहा कि नगर वासियों को शुद्ध जल आपूर्ति हो यह पालिका की प्राथमिकता है।

नपाध्यक्ष ने बेलसोंडा वाटर फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण

नवीन शौचालय निर्माण का स्थल निरीक्षण

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने पालिका टीम के साथ आज बाजार वार्ड नवीन शौचालय निर्माण एवं पानी निकासी व्यवस्था को लेकर स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार तथा सब इंजीनियर को लोगों की सुविधाओं, कार्यों में गुणवत्ता तथा समय सीमा को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा बाजार वार्ड के व्यवसायियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। व्यापारियों तथा बाजार आने वाले आम नागरिकों को स्वच्छ माहौल उपलब्ध हो पालिका इस पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बाजार वार्ड के व्यापारी गण उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

एमएसपी में 917 रु. जोड़कर 3400 रु. में धान खरीदे साय सरकार : विनोद चंद्राकर

हसदेव जंगल की कटाई को रोक दें तो नाम से पेड़ लगाने की आवश्यकता नहीं
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद। एमएसपी में 917 रु. जोड़कर 3400 रु. में धान खरीदे साय सरकार इसकेअलावा धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 3% की वृद्धि करना किसानों के हक पर डाका डालने जैसा है। पूर्व संसदीय सचिव छ.ग. शासन व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंंद्राकर ने 2025-26 कृषि सीजन के लिए केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा पर कही है।

एमएसपी में हुई मामूली वृद्धि

उन्होंने आगे कहा है कि धान के एमएसपी में प्रति क्विंटल 69 रुपये की मामूली वृद्धि जो कि प्रति किलोग्राम सिर्फ 69 पैसे है, को बेहद निराशाजनक और राज्य भर के किसानों के साथ घोर अन्याय बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान सबसे अधिक उगाई जाने वाली फसल है। साल-दर-साल खेती की लागत में काफी वृद्धि हुई है। अन्य फसलों के लिए एमएसपी में 5 से 10% की वृद्धि की गई है। आए दिन खाद-बीज, कटाई, मिंजाई लागत दर में वृद्धि हो रही है। केंद्र इस बात से पूरी तरह वाकिफ है। फिर भी, मौजूदा एमएसपी बढ़ोतरी जमीनी हकीकत को नजर अंदाज कर बढ़ाई गई है।

एमएसपी में 917 रु. जोड़कर 3400 रु. में धान खरीदे साय सरकार : विनोद

एमएसपी में 917 रु. जोड़कर 3400 रु. में धान खरीदे साय सरकार : विनोद चंद्राकर

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि इस बार एमएसपी में 917 रू. बोनस की राशि को जोड़कर 3400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरकार को धान खरीदी करनी चाहिए। पिछले साल धान के एमएसपी में 5.36 प्रतिशत वृद्धि हुई थी, 2183 से 117 रुपए बढ़ते हुए 2300 रुपए प्रति क्विंटल किया गया था, इस बार मात्र 3 प्रतिशत?, जबकि महंगाई वृद्धि दर लगभग 8 प्रतिशत है। 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने और सी 2 फार्मूले से लगात पर 50 प्रतिशत लाभ देने का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार ने एक बार फिर किसानों को धोखा दिया है।

कई खर्चो को नहीं किया गया शामिल 

इस बार खरीफ़ सीजन 2025-26 के लिए मंजूर किए गए एमएसपी की घोषणा के अनुसार धान पर कुल वृद्धि 3 प्रतिशत मात्र है, 2300 से बढ़ाकर 2369 अर्थात् 69 रुपए प्रति क्विंटल की है। सी 2 फार्मूले के अनुसार कृषि लागत में नकदी खर्च, खाद, बीज, पानी, रसायन, मजदूरी के साथ ही गैर नकदी लागत के अलावा जमीन की लीज रेंट और उससे जुड़ी खर्च पर लगने वाले ब्याज को भी शामिल किया जाना चाहिए, साथ-साथ किसान परिवार के मेहनत के अनुमानित लागत को भी जोड़ा जाना चाहिए, लेकिन दुर्भावनापूर्वक लागत में इनमें से कई खर्चो को शामिल नहीं किया गया।

न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि और बढ़ती महंगाई के चलते धान के खेती में कृषि लागत में एक साल के दौरान औषत वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक है, लेकिन किसान विरोधी मोदी सरकार ने एमएसपी में मात्र 3 प्रतिशत की ही वृद्धि की है जो किसानों के साथ अन्याय है, अत्याचार है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

अभिषेक पांडे ने वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में मचाई धाक, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने किया सम्मानित

अभिषेक पांडे ने वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में जमाई धाक, डॉ संपत ने किया सम्मानित

बसना । महासमुंद जिले के होनहार खिलाड़ी अभिषेक पांडे ने 19वीं नेशनल वुडबॉल चैंपियनशिप 2024-25 में पुरुष सिंगल्स वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ाया। विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अभिषेक की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें भव्य स्वागत और सम्मान दिया।

उन्होंने कहा, “अभिषेक की इस उपलब्धि ने न केवल महासमुंद बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा किया है। वह अपनी मेहनत और जुनून से युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गए हैं।” उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के बाद, उन्हें वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स और 27वीं ताइवान ओपन वुडबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय वुडबॉल टीम में चुना गया, जिससे महासमुंद का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुलंद हुआ।

महासमुंद की मिट्टी में प्रतिभा की कमी नहीं

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अभिषेक के खेल के प्रति निष्ठा और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होना केवल खेल कौशल का प्रमाण नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का भी परिणाम है। अभिषेक ने यह साबित कर दिया कि महासमुंद की मिट्टी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।”

अभिषेक पांडे ने वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में जमाई धाक, डॉ संपत ने किया सम्मानित

अभिषेक पांडे ने वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में जमाई धाक, डॉ संपत ने किया सम्मानित

उन्होंने आगे कहा, “युवा खिलाड़ीयों को प्रोत्साहन देना हमारी ज़िम्मेदारी है। अभिषेक जैसे खिलाड़ियों को हर संभव सहायता दी जाएगी, ताकि वे आगे भी देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। महासमुंद के प्रत्येक युवा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।”

अंतरराष्ट्रीय मंच पर जिला की चमक

आपको बता दें कि 16 से 20 मई 2025 तक ताइवान की राजधानी ताइपेई में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स एवं 27वीं ताइवान ओपन वुडबॉल चैंपियनशिप में दुनियाभर के अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। महासमुंद के अभिषेक पांडे ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय वुडबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

अडिग संकल्प से अपने खेल को निखारा

अभिषेक पांडे कई वर्षों से वुडबॉल खेल में सक्रिय हैं। उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। वुडबॉल एक रणनीति-आधारित खेल है, जिसमें सटीकता, संतुलन और मानसिक दृढ़ता की आवश्यकता होती है। प्रारंभिक कठिनाइयों के बावजूद, अभिषेक ने अडिग संकल्प के साथ अपने खेल को निखारा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित की।

ऐतिहासिक उपलब्धि से युवाओं में उत्साह व उम्मीदें जगी

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि महासमुंद के युवा खिलाड़ीयों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा, “अभिषेक की सफलता ने यह साबित कर दिया कि उचित मार्गदर्शन और समर्थन मिलने पर महासमुंद के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकते हैं।”

वुडबॉल में महासमुंद की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से जिले के युवाओं में नया उत्साह और नई उम्मीदें जगी हैं। यह सफलता अन्य युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और छत्तीसगढ़ में वुडबॉल खेल को नई पहचान दिलाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति व गुणवत्ता का जायज़ा लिया स्वास्थ्य मंत्री ने

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति व गुणवत्ता का जायज़ा लिया मंत्री ने

महासमुंद:-निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति व गुणवत्ता का स्वास्थ्य मंत्री ने श्याम बिहारी जायसवाल ने जायज़ा लिया।  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दौरे के दौरान निर्माणाधीन नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने भवन निर्माण में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने दिसंबर 2025 तक सभी सिविल वर्क पूरे करने के निर्देश दिए।समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर नियमानुसार पेनाल्टी शुल्क लगाने के निर्देश दिये।उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति व गुणवत्ता का जायज़ा लिया मंत्री ने

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति व गुणवत्ता का जायज़ा लिया मंत्री ने

इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री को कॉलेज के निर्माण की वर्तमान स्थिति, कार्य प्रगति, भविष्य की योजना और संभावित समयसीमा की विस्तृत जानकारी दी। मंत्री ने अधिकारियों की टीम से यह सुनिश्चित करने कहा कि निर्माण कार्य समयसीमा के भीतर पूरा हो।

ये रहे मौजूद

उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय 89.19 एकड़ में 325 करोड़ की अनुमोदित लागत से तैयार हो रहा है। महासमुंद में 125 सीटर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली है। कॉलेज भवन का निर्माण कार्य दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा,पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर,पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, येतराम साहू एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित कटारिया, संभागायुक्त शिखा राजपूत, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, डीन डॉ. डीए रेणुका गहने तथा मेडिकल अधीक्षक डॉ. बसंत माहेश्वरी भी उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU