Home Blog Page 8

हिमांशु को मिलेगा हर संभव सहयोग कहा विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने

हिमांशु को मिलेगा हर संभव सहयोग कहा विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने

बसना। दृष्टिबाधित दिव्यांग हिमांशु को मिलेगा हर संभव सहयोग यह बात विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जगत निवासी 11 वर्षीय हिमांशु से सौजन्य मुलाकात के दौरान कही। ज्ञात हो कि हिमांशु  जन्म से ही पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित हैं। इस मुलाकात में उसने ने अपने जीवन के संघर्षों, शिक्षा और अर्जित उपलब्धियों को साझा किया, जिसे सुनकर विधायक ने उनके आत्मबल और दृढ़ संकल्प की सराहना की।

प्राप्त सम्मान की प्रशंसा की

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने उसकी विलक्षण प्रतिभा को पहचानते हुए उनके द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्राप्त सम्मान की प्रशंसा की। उन्होंने आत्मीय स्नेह प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक ने कहा कि इसके जैसे बच्चों को उचित संसाधन और सहयोग मिले तो वे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने जानकारी दी कि हिमांशु इस समय फॉर्चून नेत्रहीन विद्यालय, कर्मापटपर, बागबाहरा में छठी कक्षा में अध्ययनरत हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उसके शिक्षा और आवश्यकताओं के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सके और जीवन में आगे बढ़ सके।

मिला हौसला  

इस सौजन्य मुलाकात के दौरान विधायक डॉ संपत अग्रवाल और हिमांशु के बीच एक संवेदनशील संवाद हुआ, जिसमें वह अपने जीवन की कठिनाइयों और सफलता की कहानियों को साझा किया। इस मुलाकात ने न केवल हिमांशु को नया हौसला दिया, बल्कि यह समाज के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया कि संकल्प और समर्पण से हर बाधा को पार किया जा सकता है।

यह मुलाकात हिमांशु के जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण रही, जिसमें उसे न केवल एक नेता का स्नेह मिला, बल्कि यह भरोसा भी कि समाज और शासन उसके सपनों को पूरा करने में उसके साथ खड़ा है।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोरा यह हृदयविदारक व दुखद घटना:-विधायक संपत अग्रवाल

विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोरा यह हृदयविदारक व दुखद घटना, डॉ संपत

बसना। अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोरा, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा-अत्यंत हृदयविदारक और दुखद घटना है । इस पर बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे एक त्रासदी करार दिया।

श्रद्धांजलि अर्पित की

उन्होंने इस दुखद घटना के कारणों पर गंभीर प्रश्न उठाए और सरकार से निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग की।उन्होंने इस दुर्घटना में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत सभी मृत यात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों को संबल प्रदान करने की कामना की।

विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोरा यह हृदयविदारक व दुखद घटना, डॉ संपत

विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा यह एक हृदयविदारक दुर्घटना है, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। सरकार को इस घटना के पीछे के कारणों की निष्पक्ष और गहन जांच करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को टाला जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि हादसे से जुड़े सभी तकनीकी एवं सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा आवश्यक है, ताकि संभावित लापरवाही को उजागर किया जा सके।

हादसे की भयावहता

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI-171) टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में सभी यात्रियों की मृत्यु की आशंका जताई जा रही है।

मृतकों में 169 भारतीय नागरिक थे, जबकि 61 विदेशी नागरिक भी इस विमान में सवार थे, जिनमें 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

बाड़ी में रखे 67 नग अवैद्य ईमारती लकड़ी जप्त किया वन विभाग ने

बाड़ी में रखे 67 नग अवैद्य ईमारती लकड़ी जप्त किया वन विभाग ने

बलौदाबाजार:- वन विभाग ने एक बाड़ी में रखे 50 हजार रुपए के अवैद्य ईमारती लकड़ी को जप्त किया है। वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशन में लगातार वन और वन्यजीव अपराध पर कड़ी निगरानी कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार क़ोसोनाखान परिक्षेत्र में सर्च के दौरान एक बाड़ी में रखे 67 नग चिरान मूल्य लगभग 50 हजार जब्त किया गया।

बाड़ी में रखे 67 नग अवैद्य ईमारती लकड़ी जप्त किया वन विभाग ने

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिक्षेत्र सोनाखान ग्राम चिखली में सर्च के द्वारा तिलक राम पिता दुवारू कर्ष के घर एवं बाड़ी में तलाशी किया गया। तलाशी के दौरान सागोन एवं बीजा चिरान 67नग अवैध रूप से रखा हुआ पाया गया।परिक्षेत्र सहायक सोनाखान,नवागाव एवं वन कर्मचारियों तथा सुरक्षा श्रमिकों द्वारा तलाशी किया गया जब्त वनोपज की अनुमानित क़ीमत 50000 पचास हजार रूपये है। अभियुक्त के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

वन्य प्रेमियों व नागरिकों से अपील

वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने वन्य प्रेमियों व नागरिकों से अपील की है कि वे वनों और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए अवैध कटाई, अवैध शिकार अन्य अपराधों को रोकने के लिए वन विभाग को तत्काल सूचित करे। कार्यवाही के दौरान एससीएफओ योगेश कुमार साहू, बीएफओ खगेश्वर ध्रुव, मुकुल बघेल, बुद्धेश्वर दिवाकर तथा सुरक्षा श्रमिक एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

सेजेस विद्यालयों में सविदा भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन 18 जून से

बलौदाबाजार:-जिले में संचालित 16 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त 88 पदों पर संविदा भर्ती हेतु दावा-आपत्ति पश्चात् प्रावधिक मेरिट सूची में पात्र अभ्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन 18 जून क़ो प्रातः 10.30 बजे से शुरु होगा।

18 जून को व्याख्याता संवर्ग एवं प्रधानपाठक माध्यमिक शाला, 19 जून को शिक्षक संवर्ग, कम्प्युटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल एवं 20 जून सहायक शिक्षक संवर्ग, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला एवं प्रयोगशाला सहायक शामिल है। अभ्यर्थी क़ो निर्धारित तिथि को पं. चक्रपाणी शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर बलौदाबाजार में अपनी सभी शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता के दस्तावेज सत्यापन हेतु अपनी उपस्थिति देना होगा।मूल दस्तावेज के साथ समस्त दस्तावेजों का एक सेट छायाप्रति स्व हस्ताक्षरित साथ लेकर उपस्थित होना होगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

छाबड़ा के नेतृत्व में आयोग बनाएगा नई पहचान:- डॉ अग्रवाल

बसना– छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने पदभार ग्रहण करने के बाद बसना में प्रथम आगमन किया। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी सभा एवं बसना विधायक जनसंपर्क कार्यालय में उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।

निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे

बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने विधायक कार्यालय में पुष्पगुच्छ भेंट कर अमरजीत छाबड़ा का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद अमरजीत छाबड़ा प्रदेश के अल्पसंख्यकों के हितों और विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि छाबड़ा के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय को प्रभावी रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और उनकी आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा । इस नई भूमिका में उनके अनुभव और नेतृत्व से समाज को नई दिशा मिलेगी।

छाबड़ा के नेतृत्व में आयोग बनाएगा नई पहचान:- डॉ अग्रवाल

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि छाबड़ा जैसे कर्मठ नेता के नेतृत्व में आयोग नए कीर्तिमान स्थापित करेगा । उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने छाबड़ा को बसना क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा, अमरजीत छाबड़ा ने जिस प्रतिबद्धता और समर्पण से चुनावी कार्य किया, उसी तरह वे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद पर भी सेवा देंगे। हमें पूरा विश्वास है कि वे समाज को न्याय और अधिकार दिलाने में सफल होंगे।

हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी

नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा अल्पसंख्यक समुदाय की प्रगति और उनके हितों की रक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मुझे जो नई जिम्मेदारी मिली है, उसे मैं पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। सभी समाजों के उत्थान के लिए आयोग से जो भी प्रयास किए जा सकते हैं, वे किए जाएंगे।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने अमरजीत छाबड़ा को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के उज्जवल भविष्य की उम्मीद जताई। समारोह में उपस्थित लोगों ने मिलकर छत्तीसगढ़ के अल्पसंख्यक समुदाय के विकास और सशक्तिकरण की कामना की।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

शहीद आकाश राव को जिला प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि

शहीद आकाश राव को जिला प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि

महासमुंद- शहीद आकाश राव को जिला प्रशासन ने श्रद्धांजलि दी। जिला कार्यालय में आज आयोजित समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक की शुरुआत शहीद श्रद्धांजलि से की गई। बीते दिनों सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद अधिकारी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि साहू, डिप्टी कलेक्टर रविराज ठाकुर, एवं जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सीईओ एस. आलोक ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरीपुंजे जैसे जांबाज पुलिस अधिकारियों की शहादत को देश कभी भुला नहीं सकता। वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए दिया गया उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि शहीद आकाश राव बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद जिले में अपनी सेवाएं देकर जन मानस में अपने कार्यशैली,व्यवहार और व्यक्तित्व से अमिट छाप छोड़ी है।

नपा उपाध्यक्ष ने घटना की घोर निंदा

आकाश राव गिरेपूंजे एडीसनल एस.पी. कोंटा डिविजन के उपर नक्सलियों द्वारा किये गये कायरना बम बलास्ट में शहीद होने पर न.पा. उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने घटना की घोर निंदा की और कहा की उनका बलिदान व्यर्थ नही जाएगा केन्द्र और राज्य सरकार के नक्सली समाप्त ऑपरेशन और ज्यादा कठोर होगा

उपाध्यक्ष राठी ने कहा कि आकाश राव गिरेपूजें महासमुन्द जिला में अपनी सेवाएं अतरिक्त पुलिस अधिक्षक की रूप में पूर्व में दी थी वे एक जिंदा दिल व्यक्तित्व के धनी थे । बडे़ से बड़े मामलो को हंसते हुए सुलझाने काम करते थे पुलिस जगत मंें उनकी क्षति हमेशा महससु होगी । श्रद्धांजली व्यक्त करते हुये भगवान से पार्थना की परिवार को शक्ति साहस इस दुख की घड़ी में प्रदान हो

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

युवा व संस्कृति के उत्थान में कुंभकार महासंघ निभा रहा है अहम भूमिका:- डॉ. संपत अग्रवाल

युवा व संस्कृति के उत्थान में कुंभकार महासंघ निभा रहा अहम भूमिका:- संपत

बसना:-युवा व संस्कृति के उत्थान में कुंभकार महासंघ अहम भूमिका निभा रहा है।  उक्त बाते कुंभकार महासंघ शपथ ग्रहण समारोह में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने महासंघ के कार्यों की सराहना करते हुए  आगे कहा कि यह समाज को एकजुट कर आगे बढ़ा रहा है

बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़फुलझर में कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद विधिवत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया संपन्न हुई।

महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ राणा और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक डॉ. संपत अग्रवाल द्वारा पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक ने कुंभकार समाज के योगदान और महासंघ की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।

समाज को नई दिशा देने का करेगी कार्य

अपने उद्बोधन में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि नव-निर्वाचित टीम अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन कर समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगी।कुंभकार महासंघ न केवल समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर रहा है, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्तर पर भी व्यापक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज की सशक्तता उसके संगठित होने में निहित है। कुंभकार महासंघ समाज के प्रत्येक सदस्य को एकजुट कर रहा है और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

युवा व संस्कृति के उत्थान में कुंभकार महासंघ निभा रहा अहम भूमिका:- डॉ. संपत अग्रवाल

युवा कुंभकार समाज की शक्ति

विधायक डॉ अग्रवाल ने महासंघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन और शिक्षा देकर महासंघ उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। हमारे युवा कुंभकार समाज की शक्ति हैं। उन्हें रोजगार, कौशल विकास और शिक्षा के नए अवसर प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। महासंघ इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, और मैं इसमें हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वृंदावती सोमनाथ,गिरीश राणा, समाज संरक्षक लक्ष्मी नारायण पांडे, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान, ग्राम सरपंच हरप्रीत कौर हरजू, जनपद उपाध्यक्ष मोहित पटेल, बागबाहरा के समाज अध्यक्ष बृजलाल राणा, समाज उपाध्यक्ष मोरतध्वज चक्रधारी, केंद्रीय संरक्षक सवरा समाज जयदेव भोई, गढ़फुलझर उपसरपंच द्वारका पांडे सहित समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। जिनमें वरिष्ठ जन, युवा, तथा विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

श्री महेश नवमी पर्व पर आयोजित हुआ रक्त दान शिविर

महेश नवमी पर्व पर आयोजित हुआ रक्त दान शिविर

महासमुन्द :-महेश्वरी समाज की वंशोत्पति दिवस श्री महेश नवमी पर्व पर आयोजित रक्त दान शिविर में आरोग्य चिल्ड्रन हास्पीटल की संचालिका एवं चिल्ड्रन स्पेश्लिस्ट डॉ. योगिता राठी ने श्री शांतीनाथ जैन भवन में रक्तदान किया । तथा और भी समाज जनों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया ।

डॉ. योगिता राठी ने बताया कि रक्तदान महादान है जरूरत मंद मरीजो के जीवन को रक्त देकर बचाया जा सकता है तथद स्वस्थ मानव केा रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है रक्तदान करने की सही उर्म 18 से 65 वर्ष है। खुन की पुर्ती खुन से ही हो सकती है इसके लिएद अलग से कोई फेक्ट्री नही होती है रक्तदान कर एक व्यक्ति दूसरे जरूरत मंद की मदद कर सकता है ।

श्री महेश नवमी पर्व पर आयोजित हुआ रक्त दान शिविर

महेश नवमी पर्व पर आयोजित हुआ रक्त दान शिविर

किया गया शरबत वितरण 

इसी तरह से श्री महेश नवमी एवं निजर्ला एकादशी पर्व के उपलक्ष्य मे महेश्वरी पंचायत महिला मण्डल, युवा मण्डल के द्वारा स्थानीय डॉ. अम्बेडकर चौक मे नीबू शरबत वितरण का कार्यक्रम रखा गया । आने जाने वाले राहगीरों को समाज के द्वारा शरबत वितरण किया गया ।

उक्त जानकरी माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष पन्नालाल चांडक सचिव पारस चांडक महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति लढ्ढा सचिव चन्दा टावरी, युवा मण्डल अध्यक्ष श्याम राठी एवं सचिव गौरव राठी ने दी और बताया कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक शरबत वितरण महेश नवमी एवं निर्जला एकादशी के पावन पर्व किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

ग्रीष्मकालीन राज्य स्तरीय मासिक समर कैंप का किया गया आयोजन

ग्रीष्मकालीन राज्य स्तरीय मासिक समर कैंप का किया गया आयोजन

महासमुंद:-ग्रीष्मकालीन राज्य स्तरीय मासिक समर कैंप का आयोजन आस्था वेलफेयर महासमुंद व साया फाऊंडेशन रायपुर के संयुक्त तत्वाधान व समाजसेवी डॉक्टर एकता लंगेह के मार्गदर्शन में किया गया पूरे एक माह तक लगातार जारी रहने के बाद इस समर कैम्प के समापन अवसर पर डॉक्टर एकता लंगेह ने प्रशिक्षित बच्चों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉक्टर एकता ने बच्चों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने व अपनी योग्यता के बल पर खुद की पहचान की प्रेरणा दी। कहा कि सभी बच्चे मोबाइल व नशापान जैसी अन्य बुराइयों से दूर रहें। मासिक समर कैंप के प्रशिक्षित बच्चों ने जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से उनके कार्यालय में मुलाक़ात कर उनसे आशीर्वाद लिया। कलेक्टर से मिलकर बच्चों ने खुशी जाहिर की।

ग्रीष्मकालीन राज्य स्तरीय मासिक समर कैंप का किया गया आयोजन

ग्रीष्मकालीन राज्य स्तरीय मासिक समर कैंप का किया गया आयोजन

समर कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मास्टर ट्रेनर अजय शर्माए अनिस शर्मा रोशनी सलाम एसौम्या साहू रोशन सिंह रूप साधना ठाकुर को पुरस्कृत किया गया। कैंप के सफल समय संचालन हेतु समाजसेवी रोशाना डेविड, प्रतिभा गिरी को सम्मानित किया गया।

अंतरा म्यूजिक समर कैंप के सफलता पर जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह समेत समाजसेवी तारिणी चंद्राकर विपिन मोहंती शबनम धनवानी चंचल कौशिक उत्तरा विदानी नूरेन चंद्राकर तुषार कुमार चंद्राकर आस्था वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी और साया फाउंडेशन के सदस्यों ने शुभकामनाएं व बधाई दी हैं। सभी ने प्रशिक्षित बच्चों को उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनायें दी और कहा कि इस म्यूजिक कैंप न केवल बच्चों को संगीत सीखने का मौका मिला बल्कि बडों को भी बच्चों के साथ शांति और सुरमय समय गुजारने का संदेश दिया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी लापरवाही व अनियमितता के चलते निलंबित

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी लापरवाही व अनियमितता के चलते निलंबित
file foto

महासमुंद। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत की गई है।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय आबकारी आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर अटल नगर में निर्धारित किया गया है। 36 गढ़ शासन ने शासकीय कार्य में अनियमितता, तय दर से अधिक मूल्य पर मदिरा विक्रय, स्टॉक में गंभीर कमी और बिक्री राशि में लाखों रुपये की गड़बड़ी के मद्देनज़र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण 

गौरतलब है कि 29 मई को आबकारी विभाग मुख्यालय रायपुर के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा महासमुंद जिले के घोड़ारी स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण से पूर्व एक छद्म ग्राहक को 500-500 रूपए की कुल 4 नोट यानि कुल 2000 रूपए देकर मदिरा खरीदने भेजा गया। निर्धारित मूल्य 1760 रूपए के स्थान पर विक्रयकर्ता द्वारा 2000 रूपए में मदिरा बेचा गया।

बात स्वीकार की

पूछताछ में विक्रयकर्ता ने अधिक मूल्य पर विक्रय की बात स्वीकार की। स्टॉक के भौतिक सत्यापन में 1886 नग देशी मदिरा मसाला की कमी और एक लाख 88 हजार रूपए की आर्थिक गड़बड़ी पाई गई। वहीं, बिक्री राशि की तुलना में नगदी में 3 लाख 8 हजार रूपए और विदेशी मदिरा में एक लाख 99 हजार रूपए की कमी पकड़ में आई।

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी लापरवाही व अनियमितता के चलते निलंबित

इस प्रकार कुल 6 लाख 96 हजार रूपए की वित्तीय अनियमितता का मामला पकड़ में आया। उपरोक्त अनियमितताओं को देखते हुए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी महासमुंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की कार्रवाई की गई है।

आबकारी आयुक्त ने बताया कि इससे पूर्व में 3 मई 2025 को राज्य स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा बागबाहरा (महासमुंद) में उड़ीसा निर्मित और केवल उड़ीसा में वैध 351.17 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई थी, जिसमें तीन प्रकरण दर्ज हुए और फरार आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं 34(2) और 59(क) के तहत कार्यवाही की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

हसदेव जंगल की कटाई को सरकार रूकवा दें तो नाम से पेड़ लगाने की आवश्यकता ही न पड़े- विनोद

हसदेव जंगल की कटाई को रोक दें तो नाम से पेड़ लगाने की आवश्यकता नहीं
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद।सदियों से प्रकृति द्वारा संरक्षित संवर्धित हसदेव जंगल की कटाई को भाजपा सरकार रूकवा दें तो माता-पिता, रिश्तेदारों के नाम पर अलग से पेड़ लगाने की आवश्यकता ही न पड़े। भाजपा ने विगत वर्ष से एक अभियान चला रखा है माँ के नाम पर। जिसके तहत पाैधे लगाने का स्वांग रचा जा रहा है। इस बार पुन: यही स्वांग एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के तहत रचा जा रहा है। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा है।

पूर्व संसदीय सचिव ने आगे कहा कि यदि एक पेड़ मां के नाम, तो फिर पूरा हसदेव जंगल किसके नाम? यदि मां के नाम पर पेड़ लगाने का स्वांग रचने के बजाय सदियों से प्रकृति द्वारा संरक्षित संवर्धित हसदेव जंगल की कटाई को भाजपा सरकार रूकवा दें तो माता-पिता, रिश्तेदारों के नाम पर अलग से पेड़ लगाने की आवश्यकता ही न पड़े।

सुनियोजित विनाश

पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि गत वर्ष राज्यसभा में केंद्र ने बताया था कि परसा ईस्ट केते बासन खदान में पिछले वर्ष 2024 में जून तक 1 लाख पेड़ काटे जा चुके थे। इस जंगल में 2,73,757 पेड़ काटने का लक्ष्य रखा गया है। जून 2025 तक यह आंकड़ा लगभग डेढ़ लाख पहुँच चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पेड़ लगाने का जो स्वांग रचा जा रहा है, जो केवल माँ के नाम पर प्रदेश वासियों को भावनात्मक रूप से हसदेव के मुद्दे से ध्यान भटकाने का एक सुनियोजित षड़यंत्र है।

हसदेव जंगल की कटाई को रोक दें तो नाम से पेड़ लगाने की आवश्यकता नहीं

यह सरकार माँ के नाम पेड़ लगाने का ढोंग रचकर हसदेव जंगल का सुनियोजित विनाश कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर हसदेव जंगल की कटाई पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। जिसे विपक्षी भाजपा विधायकों ने भी समर्थन दिया था। अब उन्हीं के सरकार में इस देवभूमि की कटाई पर भाजपा के लोग माैन होकर इस विनाश को देख रहे हैं।

यह भूमि सदियों से आदिवासियों की पहचान रही

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने आदिवासी समुदाय के अस्तित्व और पर्यावरण को अडानी की लूट के लिए कुर्बान कर दिया है। हसदेव अरण्य वह अद्भुत जंगल है, जहां प्रकृति ने अपनी पूरी खूबसूरती और जीवन को संजोया है। यह भूमि सदियों से आदिवासियों की पहचान रही है। उनकी परंपराओं और आस्थाओं का प्रतीक रही है। आज प्रकृति के अनमोल धरोहर को अडाणी को बेच दिया गया है। यह केवल एक जंगल की कटाई नहीं, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और भविष्य की विनाश की शुरुआत है। यह दुर्भाग्य है कि भाजपा ने सरकार बनते ही देवभूमि हसदेव जंगल की कटाई पर लगे रोक को हटाकर इसे अडानी को साैंप दिया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU